
मार्च तक आएगा 'The Great Indian IPO', DRHP इसी हफ्ते: LIC IPO पर बोले दीपम सेक्रेटरी
AajTak
India Today Budget Roundtable: इस कार्यक्रम में फाइनेंस मिनिस्ट्री से जुड़े कई सीनियर अधिकारियों ने हिस्सा लिया और बजट को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने बजट 2022 का पूरा विजन भी पेश किया.
डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडेय ने सोमवार को कहा कि LIC का IPO इस साल मार्च तक आएगा. आजतक के सहयोगी चैनल इंडिया टुडे के Budget Roundtable कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि इस IPO के लिए सेबी के पास डीआरएचपी इसी सप्ताह फाइल होने वाली है. इससे पहले उन्होंने बताया था कि एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) में पॉलिसीहोल्डर्स को इश्यू प्राइस पर डिस्काउंट दिया जा सकता है.
More Related News













