
मारुति को बुलंदियों तक ले जाने वाले काॅरपोरेट लीडर जगदीश खट्टर का निधन
AajTak
जगदीश खट्टर ने साल 1993 में मारुति उद्योग को डायरेक्टर के रूप में जाॅइन किया था. साल 1999 में वह पहली बार सरकार के नाॅमिनी के रूप में एमडी बने और इसके बार 2002 में सुजूकी मोटर काॅरपोरेशन के नाॅमिनी के रूप में एमडी बने.
मारुति उद्योग के पूर्व एमडी जगदीश खट्टर का सोमवार को 78 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया है. उनके नेतृत्व में भारत में मारुति ने बुलंदियां हासिल की और जन-जन में लोकप्रिय ब्रैंड बन गई. जगदीश खट्टर साल 1993 से 2007 तक मारुति उद्योग लिमिटेड से जुड़े रहे. साल 2007 में रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कारनेशन ऑटो नाम की खुद की ऑटो सेल्स एवं सर्विस कंपनी बनाई थी.More Related News













