
माइनस 1 डिग्री तापमान में शर्टलेस होकर Tiger Shroff ने लगाई दौड़, दिशा पाटनी ने किया रिएक्ट
AajTak
कड़ाके की ठंड में टाइगर का यूं बिना शर्ट के दौड़ लगाना वाकई हिम्मत की बात है. उन्होंने इसे शेयर कर लिखा 'थोड़ा नेचर Cryotherapy मेरे दिन की शुरुआत के लिए # -1 डिग्री में.' उनके इस वीडियो को देख कई लोगों ने हैरानी जताई है.
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ फिटनेस फ्रीक हैं, यह सभी जानते हैं. काम का कितना भी बिजी शेड्यूल क्यों ना हो वे अपनी फिटनेस रूटीन को हर रोज फॉलो करते हैं. टाइगर इस वक्त यूके में अपनी फिल्म गणपत की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग से पहले उन्होंने माइनस 1 डिग्री टेंपरेचर में शर्टलेस होकर दौड़ लगाई. टाइगर ने इसका वीडियो शेयर किया है, जिसे देख सेलेब्स और फैंस उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं.

कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने की 'गंदी बातें', सिंगर ने की रैपर के माता-पिता से अपील, बोले- अच्छा नहीं...
पिछले दिनों हनी सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो दिल्ली के एक कॉन्सर्ट के दौरान अश्लील बातें करते नजर आए. उनके कमेंट्स काफी आपत्तिजनक थे, जिसकी वजह से उनकी आलोचना हुई. अब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सिंगर जसबीर जस्सी ने रैपर के कमेंट्स पर रिएक्ट किया है.












