
मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा ने शेयर की गुड न्यूज, लिखा-1+1=3
AajTak
परिणीति चोपड़ा ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है. वो और राघव चड्ढा 2 से 3 होने वाले हैं. राघव चड्ढा इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को शेयर किया.
बधाई हो बधाई! बॉलीवुड के गलियारों में एक गुड न्यूज की लहर दौड़ गई है. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मां बनने वाली हैं. उन्होंने खुद ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की. परिणीति ने बताया कि वो और पति राघव चड्ढा दो से तीन होने वाले हैं. उनके घर में नया नन्हा मेहमान आने वाला है.
हालांकि इस गुड न्यूज की भनक कपिल शर्मा के शो पर ही लग चुकी थी. राघव चड्डा ने प्रेग्नेंसी के सवाल पर कहा था कि वक्त आने पर ये गुड न्यूज जरूर देंगे.
मॉम क्लब में शामिल होंगी परिणीति
परिणीति ने उन्होंने एक स्टोरी पोस्ट ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की. एक्ट्रेस ने बताया कि वो और पति राघव चड्ढा दो से तीन होने वाले हैं. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा- हमारा छोटा-सा ब्रह्मांड रास्ते में है. शुक्रिया, अपार आशीर्वाद मिला है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने नजर लगे का इमोजी भी दिया.
पोस्ट में एक्ट्रेस ने एक केक की फोटो पोस्ट की जिस पर लिखा था 1+1=3. साथ ही नन्हे-नन्हे पैरों के निशान बने हुए थे. इसी के साथ एक वीडियो भी एक्ट्रेस ने शेयर किया जहां वो पति राघव चड्ढा का हाथ थामे चलती दिखाई दे रही हैं.
चड्ढा-चोपड़ा परिवार में खुशी की लहर













