'महावतार नरसिम्हा' से तगड़ा बजट, सुपरस्टार्स का साथ, फिर भी नाकाम रहीं ये एनिमेटेड फिल्में
AajTak
'महावतार नरसिम्हा' की ग्रैंड सक्सेस ने इस साल बड़े-बड़े फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट्स को हैरान कर दिया है. बिना किसी खास प्रचार के आई इस फिल्म ने मेकर्स को 600% से ज्यादा मुनाफा कमाकर दिया है. आइए बताते हैं कि इस फिल्म की कामयाबी इतनी बड़ी क्यों है, कैसे इससे पहले आई एनिमेटेड फिल्में नाकाम हुईं.
भारत के थिएट्रिकल सिनेमा के लिए साल 2025 कई बड़े सरप्राइज लेकर आया है. जहां बॉलीवुड को 'सैयारा' जैसी ब्लॉकबस्टर मिली, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. वहीं कन्नड़ इंडस्ट्री की 'सू फ्रॉम सो' भी एक बहुत बड़ी सरप्राइज हिट बनी.
इस तरह की सरप्राइज हिट्स के आने की उम्मीद फिर भी फिल्म ट्रेड में कहीं न कहीं मौजूद रहती है. मगर ये शायद ही किसी ने सोचा हो कि इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में, एक भारतीय एनिमेशन फिल्म भी शामिल हो सकती है. 'महावतार नरसिम्हा' ने ये सोच बदली और एक महीने पहले रिलीज हुई ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा मुनाफा बटोरने वाली फिल्म बन चुकी है.
इससे पहले भी भारत में एनिमेशन फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीतने की भरपूर कोशिश की है. मगर 2005 में आई 'हनुमान' को छोड़कर, अच्छे-खासे बजट में बनी ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर होती चली गईं. भारतीय एनिमेशन फिल्मों की नाकामयाबी कैसी थी? 'महावतार नरसिम्हा' की कामयाबी कितनी बड़ी है? आखिर इस एनिमेशन फिल्म को इतना प्यार क्यों मिल रहा है और इसकी कामयाबी का क्या असर भविष्य पर होगा? चलिए बताते हैं...
बॉलीवुड की सबसे महंगी एनिमेटेड फिल्म- महाभारत 2013 में आई एनिमेटेड फिल्म 'महाभारत' को, बॉलीवुड की सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्म कहा जाता है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, इस एनिमेटेड फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपये था. जिस दौर में ये फिल्म आई थी, उस समय ये अमाउंट बॉलीवुड की ठीकठाक फिल्मों का बजट हुआ करता था.
ये प्रोजेक्ट कितना बड़ा था, इसका अंदाजा आपको इसमें आवाज देने वाले कलाकारों के नाम से लग जाएगा. बॉलीवुड आइकॉन अमिताभ बच्चन ने भीष्म पितामह के किरदार को आवाज दी थी और अजय देवगन, कर्ण की आवाज बने थे. भीम की आवाज सनी देओल, द्रौपदी की विद्या बालन, कृष्ण की शत्रुघ्न सिन्हा और युधिष्ठिर की आवाज मनोज बाजपेयी ने दी थी. इन नामों के जुड़े होने भर से ही 'महाभारत' को कितनी चर्चा मिली होगी, सोच कर देखिए. लेकिन इतने भारी बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे 2 करोड़ रुपये का भी कलेक्शन नहीं किया था. यानी बॉलीवुड के सबसे महंगे प्रोजेक्ट पर मेकर्स को 90% से ज्यादा घाटा हुआ था.
अक्षय कुमार लेकर आए एनिमेटेड फिल्म 'जंबो' 'जंबो' एक थाई फिल्म Khan Kluay का रीमेक और हिंदी डब थी जिसमें अक्षय कुमार ने एक हाथी के लीड किरदार को आवाज दी थी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस फिल्म में अक्षय ने अपनी आवाज देने और दो गानों के लिए 13 करोड़ रुपये की फीस ली थी. फिल्म का बजट 21 करोड़ रुपये था जबकि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 3 करोड़ से भी कम थी. अक्षय कुमार का साथ होने के बावजूद 'जंबो' लगभग 85% से ज्यादा घाटे वाली फिल्म बनी.













