
मजहब की दीवार तोड़कर इन सेलेब्स ने किया प्यार, इस एक्ट्रेस ने तो नाम तक बदल लिया
AajTak
हिमांशी खुराना-आसिम रियाज का हाल ही में ब्रेकअप हुआ. इसकी वजह उन्होंने अपने अलग धर्म होने को बताया. इस पर काफी कपल को काफी ट्रोल भी किया गया है. लेकिन टीवी की दुनिया में ऐसे कई कपल हैं, जिन्होंने धर्म की परवाह किए बगैर शादी की. उनके प्यार की...जोड़ी की आज मिसाल दी जाती है. आइये आपको बताते हैं ऐेसे कुछ फेमस कपल्स के बारे में...
पंजाबी एक्ट्रेस-सिंगर हिमांशी खुराना आसिम रियाज का हाल ही में ब्रेकअप हुआ. दोनों बिग बॉस से साथ थे. इसकी वजह उन्होंने अपने अलग धर्म होने को बताया. हिमांशी ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात का ऐलान किया था. इस पर कपल को काफी ट्रोल भी किया गया है. लेकिन टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई कपल हैं, जिन्होंने धर्म की परवाह किए बगैर शादी की और खुशहाल जीवन बिता रहे हैं. इनके बीच कभी धर्म दीवार नहीं आई या अगर कभी किसी ने एतराज जताया तो इन्होंने मिलकर इसे सुलझाया. आइये आपको बताते हैं उनके बारे में.
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री के सबसे मशहूर कपल्स में से एक हैं. दोनों अपनी लाइफ की सारी अपडेट्स व्लॉग के जरिए देते रहते हैं. दीपिका ने शोएब से दूसरी शादी की थी. ससुराल सिमर का सीरियल के दौरान दोनों में प्यार हुआ और 2018 में निकाह किया. कपल का एक बेटा है- रुहान. शोएब से शादी करने के लिए दीपिका ने इस्लाम कबूल किया था. उन्होंने नाम तक फैजा रख लिया था. हालांकि वो दीपिका नाम ही इस्तेमाल करती हैं. दोनों की लवस्टोरी मिसाल है.
विवियन डीसेना ने अपनी इजिप्शियन गर्लफ्रेंड नूरान अली से गुपचुप शादी रचाई थी. दोनों की एक बेटी है- लायन. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के बाद वो बहुत खुश है. वो क्रिश्चियन पैदा हुए थे, लेकिन अब इस्लाम को फॉलो करते हैं. इससे उनके जीवन में कुछ नहीं बदला है. वो अपनी पत्नी के साथ बेहद खुश हैं.
छवि मित्तल ने मोहित हुसैन से शादी की. कपल की शादी को 15 साल हो चुके हैं. छवि ने बताया था कि शुरुआत में उन्हें रिलीजन की वजह से थोड़ी दिक्कतें हुईं, शादी में खटपट तक होने लगी थी. लेकिन वक्त और प्यार से उन्होंने सब सुलझा लिया. कपल के दो बच्चे हैं. छवि भी अपनी लाइफ अपडेट्स व्लॉग्स के जरिए देती रहती हैं.
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय एक टीवी शो के दौरान मिले थे. 4 साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी की. सुयश पंजाबी हैं तो वहीं किश्वर मुस्लिम धर्म से आती हैं. इतना ही नहीं, किश्वर सूयश से उम्र में 8 साल बड़ी भी हैं. बावजूद इसके ना ही दोनों के बीच धर्म दीवार बना और ना ही उम्र. दोनों अपनी शादी से बेहद खुश हैं. दोनों एक बेटे के पैरेंट्स हैं.













