
मंत्रों से बढ़कर है जिनका नाम... प्रभु श्री राम के जयकारे के साथ आया 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर, दमदार अवतार में दिखे प्रभास
AajTak
प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का इंतजार जनता काफी शिद्दत से कर रही है. इस फिल्म का टीजर पिछले साल आया था जिसे देखने के बाद फैन्स संतुष्ट नहीं थे. मेकर्स ने अब फिल्म पर दोबारा काम किया है और नया प्रमोशनल मैटेरियल लेकर आ रहे हैं. अक्षय तृतीया के मौके पर 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर रिलीज किया गया है.
प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का इंतजार जनता को तबसे है, जब इसे अनाउंस किया गया था. 'तानाजी' डायरेक्टर ओम राऊत की ये फिल्म रामायण पर आधारित है. फिल्म में प्रभास का किरदार भगवान राम से प्रेरित है, जबकि कृति का किरदार उनकी पत्नी सीता पर बेस्ड है. फिल्म में लक्ष्मण का रोल सनी सिंह निभा रहे हैं.
'आदिपुरुष' 3डी में बन रही है और इसमें VFX, स्पेशल इफेक्ट्स का काम बहुत तगड़ा है. इस फिल्म को पहले अगस्त 2022 में रिलीज करने के टारगेट के साथ अनाउंस किया गया था. मगर फिल्म टलती चली गई. पिछले साल दशहरे के मौके पर फिल्म का टीजर ट्रेलर शेयर किया गया था. मगर जनता को फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स का काम नहीं पसंद आया था और बहुत लोगों ने इसे 'कार्टून फिल्म जैसा' कहते हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था.
टीजर में फिल्म की रिलीज डेट 12 जनवरी 2023 अनाउंस की गई थी. लेकिन टीजर को मिले खराब रिस्पॉन्स के बाद मेकर्स ने एक बार फिर से फिल्म को आगे के लिए टाल दिया. अब अक्षय तृतीया के मौके पर 'आदिपुरुष' का नया मोशन पोस्टर आया है, जिसके साथ फिल्म का प्रमोशनल कैम्पेन भी शुरू होता है.
प्रभास का इंटेंस लुक भगवान राम के लुक में नजर आ रहे प्रभास, धनुष पर बाण चढ़ाए इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. उनके पीछे 'आदिपुरुष' का 'जय श्री राम' बैकग्राउंड स्कोर चल रहा है जिसे म्यूजिक कम्पोजर्स अजय अतुल ने कम्पोज किया है. इस गाने को लिखा है बॉलीवुड के जानेमाने लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर ने.
प्रभास के लुक के साथ दमदार बैकग्राउंड स्कोर बहुत सॉलिड लग रहा है. मोशन पोस्टर में प्रभास के पकड़े हुए बाण में आग और उससे उठते धुंए का स्पेशल इफेक्ट अच्छा लग रहा है. इस मोशन पोस्टर में नजर आ रहा विजुअल, पिछले टीजर-ट्रेलर से काफी बेहतर लग रहा है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जनता से फिल्म पर काम करने के लिए 6 महीने का और समय मांगने के बाद, मेकर्स ने इसमें क्या कमाल किया है.
कब रिलीज हो रही है 'आदिपुरुष' पिछले साल टीजर में 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट 12 जनवरी बताई गई थी, लेकिन इसे टालकर 16 जून कर दिया गया. रिलीज होने में दो महीने से थोड़ा कम समय है और ऐसे में मेकर्स के पास प्रमोशन का पूरा समय है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










