
'भूल चूक माफ' ने मंडे टेस्ट में जुटाया दमदार कलेक्शन, राजकुमार-वामिका की फिल्म कर रही सॉलिड कमाई
AajTak
'भूल चूक माफ' को ना सिर्फ उम्मीद से बेहतर ओपनिंग मिली बल्कि इसने बॉक्स ऑफिस पर दमदार वीकेंड कलेक्शन भी किया. अब सामने आ रहा है कि 'भूल चूक माफ' ने फिल्मों की रफ्तार धीमी करने वाले सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया है.
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' कंट्रोवर्सीज से निकलने के बाद शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस महीने की शुरुआत में रिलीज होने जा रही इस फिल्म की रिलीज डेट 'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच टाल दी गई थी. ये बात एक बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन और फिल्म के मेकर्स के बीच विवाद की वजह भी बनी.
विवादों में नाम आने की वजह से ही माना जा रहा था कि 'भूल चूक माफ' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी. लेकिन पहले दिन टिकट पर ऑफर्स के साथ आई इस फिल्म ने शुक्रवार से ही बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज करना शुरू कर दिया. फिल्म को ना सिर्फ उम्मीद से बेहतर ओपनिंग मिली बल्कि इसने बॉक्स ऑफिस पर दमदार वीकेंड कलेक्शन भी किया. अब सामने आ रहा है कि 'भूल चूक माफ' ने फिल्मों की रफ्तार धीमी करने वाले सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया है.
'भूल चूक माफ' का मंडे कलेक्शन राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था. वीकेंड में बड़े जंप के साथ ये कलेक्शन संडे तक 11 करोड़ के भी पार चला गया. बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड में 'भूल चूक माफ' ने 28.71 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया.
दमदार वीकेंड कलेक्शन करके आ रही फिल्मों पर सबसे बड़ा खतरा मंडे का होता है. हफ्ते का पहला वर्किंग डे होने की वजह से लोग थिएटर कम जाते हैं और फिल्मों की कमाई में गिरावट आती है. मगर 'भूल चूक माफ' ने ये मंडे टेस्ट सॉलिड आंकड़ों के साथ पार कर लिया है. ट्रेड रिपोर्ट्स का अनुमान है कि फिल्म ने पहले सोमवार को 5 करोड़ रुपये के बहुत करीब कलेक्शन किया है. यानी 'भूल चूक माफ' की कमाई शुक्रवार के मुकाबले सोमवार को 35% से भी कम गिरी है. ये दिखाता है कि फिल्म हफ्ते के बीच में भी दमदार कमाई करने के लिए तैयार है.
दो हफ्ते में ही हिट साबित हो सकती है फिल्म 'भूल चूक माफ' की रिलीज को लेकर मेकर्स और थिएटर्स के बीच चले विवाद का हल ये निकाला गया था कि इस फिल्म को थिएटर्स में आने के दो हफ्ते बाद ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. यानी राजकुमार राव की फिल्म के पास थिएटर्स में कमाई करने के लिए दो हफ्ते का समय है.
रिपोर्ट्स के हिसाब से लगभग 50 करोड़ के बजट में बनी 'भूल चूक माफ' अभी तक 4 दिन में करीब 33 करोड़ रुपये कमा चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का पहला हफ्ता 43-45 करोड़ रुपये कलेक्शन लेकर आने वाला है. दूसरे वीकेंड में जंप के साथ 'भूल चूक' माफ दो हफ्ते में बड़े आराम से बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने के लिए तैयार नजर आ रही है. इस कमाई के साथ राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म मेकर्स के लिए बॉक्स ऑफिस से तगड़ा प्रॉफिट लेकर आएगी.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











