
भारत में हींग से लेकर ड्राई फ्रूट तक महंगे, जानें-क्यों दाम हुए दो से तीन गुने?
AajTak
अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्जे से भारत-अफगानिस्तान का अरबों रुपये का व्यापार अधर में दिख रहा है. ज्यादातर अफगानियों की आय का मुख्य स्रोत खेती और कृषि उत्पाद ही हैं. भारत में भी हींग से लेकर ड्राई फ्रूट तक महंगे हो गए हैं.
अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने से भारत-अफगानिस्तान का अरबों रुपये का व्यापार अधर में दिख रहा है. इसका सबसे बड़ा नुकसान अफगान नागरिकों को है. ज्यादातर अफगानियों की आय का मुख्य स्रोत खेती और कृषि उत्पाद ही हैं, लेकिन भारत में भी हींग से लेकर ड्राई फ्रूट तक महंगे हो गए हैं. (फाइल फोटो: Getty Images) भारत के साथ व्यापार ठप होने से अफगान के कृषि उत्पाद निर्यात पर अंकुश लग गया है, जिससे वहां के लोगों को काफी मुश्किल आ सकती है. पिछले 20 साल से भारत और अफगानिस्तान के व्यापार में काफी तरक्की हुई थी. साल 2019-20 में आयात-निर्यात काफी बढ़ने से दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़कर 1.5 अरब डॉलर (करीब 11134.81 करोड़ रुपये) तक पहुंच गया था. (फाइल फोटो: Getty Images) भारत का करीब 85 फीसदी ड्राई फ्रूट और भारतीय किचेन में इस्तेमाल होने वाले कई चटपटे मसाले अफगानिस्तान से ही आते हैं. अफगानिस्तान से भारत निर्यात होने वाले उत्पादों में ताजे फल, ड्राई फ्रूट अंजीर, बदाम, अखरोट, खुबानी, हरा और काला किशमिश, हींग आदि शामिल हैं. (फाइल फोटो: Getty Images)More Related News













