
भारत में ट्रंप का बड़ा है बिजनेस... मुंबई से गुरुग्राम तक इस नाम से चलता है कारोबार
AajTak
Donald Trump Business In India: अमेरिका समेत दुनिया के तमाम शहरों में डोनाल्ड ट्रंप का बिजनेस फैला हुआ है और भारत के मुंबई, पुणे, कोलकाता, गुरुग्राम जैसे शहरों में आपको Trump Tower देखने को मिल जाएंगे.
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) बन गए हैं. 78 साल के ट्रंप न केवल राजनीति के क्षेत्र में बड़ा चेहरा हैं, बल्कि सफल बिजनेसमैन (Businessman) भी हैं. ट्रंप का कारोबार पूरी दुनिया में फैला हुआ है. इसमें भारत भी शामिल है, यहां मुंबई, पुणे, गुरुग्राम और कोलकाता समेत कई बड़े शहरों से ट्रंप का कारोबार है.
मुंबई से लेकर गुरुग्राम तक में बिजनेस US President डोनाल्ड ट्रंप का भारत से गहरा नाता है. दरअसल, एक दिग्गज बिजनेसमैन के तौर पर भी उन्हें पहचाना जाता है और इनका बिजनेस भारत के कई शहरों में है. भारत में रियल एस्टेट (Real Estate) सेक्टर में ट्रंप फैमिली ने बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है और इन सभी प्रोजेक्ट्स का नाम भी ट्रंप के नाम पर ही है. ट्रंप को रियल एस्टेट का बिजनेस विरासत में मिला था और उसे उन्होंने बुलंदियों पर पहुंचाया. भारत की बात करें, तो Mumbai, Pune, Gurugram और Kolkata जैसे शहरों में आपको 'ट्रंप टॉवर' (Trump Tower) देखने को मिल जाएंगे.
Donald Trump की रियल एस्टेट कंपनी दि ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन, भारत में लोढ़ा ग्रुप, पंचशील रियल्टी, एम3एम, ट्रिबेका, यूनिमार्क और आइरियो के साथ मिलकर रियल एस्टेट का बिजनेस करती है और ट्रंप प्रोजेक्ट्स की ऊंची कीमत होने के बावजूद इनकी बेहद डिमांड रहती है.
गुरुग्राम में यहां ट्रंप का निवेश राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में ट्रिबेका ट्रंप टॉवर्स है, जिसमें ट्रंप का निवेश है. यह गुरुग्राम के सेक्टर 65 में मौजूद है. गुरुग्राम में 50 मंजिला 2 ट्रंप टॉवर्स हैं और इसका विस्तार भी किया गया है. यहां पर फ्लैट की शुरुआती कीमत 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
कोलकाता में ट्रंप टॉवर कोलकाता में भारतीय कंपनी यूनिमार्क ग्रुप, आरडीबी ग्रुप और ट्रिबेका डिवेलपर्स के सहयोग से 'ट्रंप टॉवर' को खड़ा किया गया है. इस टॉवर की ऊंचाई 39 मंजिला है. कोलकाता में ट्रंप टावर में मौजूद फ्लैट की शुरुआती कीमत 3.75 करोड़ रुपये है.
मुंबई में ट्रंप टॉवर मुंबई के वर्ली इलाके में भी 'ट्रंप टॉवर' है. 700 एकड़ में फैले इस रिहाइशी इमारत के फ्लैट की कीमत करोड़ों में है. वर्ली में 78 मंजिला इमारत है. यहां के प्रोजेक्ट को लोढ़ा ग्रुप की मदद से लॉन्च किया गया है. इसकी खासियत प्राइवेट जेट सर्विस और ट्रंप कार्ड है. यहां की फ्लैट की शुरुआती कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है.













