)
भारत के 'गरुड़' तोप पर फिदा हुआ ये ताकतवर देश, अपने बेड़े में शामिल कर दुश्मनों को करेगा ढेर
Zee News
भारत की बढ़ती हथियार ताकत की दुनिया मुरीद है. ऐसे में, अमेरिकी महाद्वीप पर बसे एक ताकतवर देश ने, भारत के सबसे एडवांस तोप को अपने बेड़े में शामिल करने में दिलचस्पी दिखाई है.
ग्लोबल डिफेंस मार्केट में भारत की ताकत लगातार बढ़ रही है, और अब देसी हथियारों की डिमांड दुनिया भर में है. इसी कड़ी में एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिसने देश का मान बढ़ाया है. बता दें, भारत में बनी खास 'गरुड़ 105-v2' तोप को ब्राजील ने खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. यह खास 'गो-एनीव्हेयर गन' अपनी कम वजन, जबरदस्त ताकत और लंबी रेंज के लिए जानी जाती है.
More Related News
