
'बॉलीवुड में मर्दों के अंदर है ईगो, खुद को दिखाना पड़ता है बेवकूफ', जाह्नवी ने कही बात
AajTak
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में एक टॉक शो में फिल्म इंडस्ट्री में मेल ईगो से निपटने की अपनी चुनौती पर बात की. उन्होंने बताया कि एक महिला के रूप में उन्हें अक्सर खुद को कम समझदार दिखाना पड़ता था ताकि किसी का अहंकार ठेस न पहुंचे.
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में मेल ईगो (पुरुष अहंकार) से निपटना उनके लिए एक चुनौती रहा है, खासकर एक फीमेल एक्टर के रूप में. ट्विंकल खन्ना और काजोल के टॉक शो 'टू मच' के हालिया एपिसोड में जाह्नवी ने बताया कि वह अक्सर खुद को 'कम समझदार' या कम सक्षम दिखाती हैं ताकि लोगों के अहंकार न ठेस पहुंचे.
जाह्नवी को करना पड़ता है मेल ईगो का सामना
जाह्नवी इस शो में करण जौहर के साथ मेहमान के रूप में नजर आईं. एक सेगमेंट के दौरान, जब होस्ट ने उनसे इंडस्ट्री में आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछा, तो जाह्नवी ने कहा कि मेल ईगो को संभालना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा, 'मैं जानती हूं कि मैं अपने काम के माहौल में विशेषाधिकार प्राप्त स्थिति से आती हूं. लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती मेल ईगो को संभालना रही है. अब हाल ही में मैं ऐसी जगहों पर हूं जहां मैं अपनी राय बिना किसी हिचक के रख सकती हूं. लेकिन पहले मैं ऐसी स्थिति में थी जहां मुझे किसी को खुश करने के लिए खुद को कम समझदार दिखाना पड़ता था. आपको अपनी लड़ाई चुननी पड़ती है और यह सोचना पड़ता है कि अपनी बात को बिना किसी को नाराज किए कैसे रखा जाए.'
ट्विंकल खन्ना ने बीच में टिप्पणी करते हुए कहा कि वह जाह्नवी की बात से सहानुभूति रखती हैं, क्योंकि 1990 के दशक में जब वह एक यंग एक्ट्रेस थीं, तब उन्हें भी ऐसी ही परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, 'जब मैं छोटी थी, मुझे भी यही समस्या थी, और मैं कभी नहीं समझ पाई कि कूटनीतिक होने की जरूरत क्यों है.' जाह्नवी ने सहमति में सिर हिलाया और बताया कि वह अक्सर किसी सीन से असहमति जताने के बजाय यह दिखाती हैं कि उन्हें वह समझ नहीं आ रहा.
जाह्नवी कपूर ने कहा, 'मैं अभी भी अपनी लड़ाइयां चुन रही हूं. मुझे पता है कि यह सीन सही नहीं है, लेकिन मैं इसे छोड़ देती हूं, और अगले मौके पर अपनी बात रखती हूं. लेकिन मुझे पहले 10 अच्छी बातें कहनी पड़ती हैं और यह दिखाना पड़ता है कि मैं इसे करने में सक्षम नहीं हूं, सिर्फ इसलिए कि मुझे लगता है कि इस सीन को इस तरह करना गलत है. मैं यह नहीं कहती कि यह गलत है बल्कि कहती हूं कि मुझे समझ नहीं आ रहा.'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जाह्नवी को पिछली बार रोमांटिक कॉमेडी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में देखा गया था. इसमें वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी थे.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










