
बॉलीवुड की एक्शन फिल्म में काम करना चाहता हैं 'स्क्विड गेम' के Wi Ha-jun, बोले- शोहरत का नहीं पड़ता असर
AajTak
जाने-माने साउथ कोरियन एक्टर Wi Ha-jun ने इंडिया टुडे/आजतक से खास बातचीत की है. जिसमें उन्होंने अपनी वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' के बारे में खुलकर बातें की. साथ ही साथ उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म में काम करने की इच्छा भी जताई.
नेटफ्लिक्स की साउथ कोरियन वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' की पॉपुलैरिटी दुनियाभर में है. इंडिया में इसे खासतौर पर ज्यादा पसंद किया जाता है. इसकी कहानी और इसमें दिखाया गया ट्विस्ट यहां के लोगों को काफी पसंद भी आया.
हाल ही में जाने-माने साउथ कोरियन एक्टर Wi Ha-jun ने इंडिया टुडे/आजतक से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपनी वेब सीरीज के बारे में खुलकर बातें की. साथ ही साथ उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म में काम करने की इच्छा भी जताई.
इंडिया टुडे/आजतक संग वी हा-जुन की खास बातचीत
Wi Ha-jun की पॉपुलैरिटी 'स्क्विड गेम' के बाद काफी बढ़ गई है. उन्होंने सीरीज में एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. अब अपनी पॉपुलैरिटी के चलते Wi Ha-jun ने कैसे बढ़ते फेम को संभाला इसपर उन्होंने रिएक्ट किया.
वो कहते हैं, मैं ये सब इसलिए कर पाया क्योंकि मैं बहुत रियलस्टिक इंसान हूं. जब इसका सीजन 1 बहुत बड़ा हिट साबित हुआ था, तब भी मैंने मिल रहे फेम, शोहरत पर ध्यान नहीं दिया. बल्कि मैंने असल जिंदगी पर फोकस किया और खुदपर, अपने किरदार पर ध्यान लगाए रखा. तो जब मैं इस दौर से गुजर रहा था और सीजन 2 की शूटिंग कर रहा था, तो फेम या नाम ने मुझे तंग नहीं किया और मैं अच्छे से अपना काम कर पाया.
'स्क्विड गेम' के दूसरे सीजन में Wi Ha-jun के किरदार 'जुनहो' के सीन्स पहले सीजन के मुकाबले कम थे. इसपर उन्होंने कहा, 'अगर जुनहो के सीन्स सीजन 2 में ज्यादा होते, तो ऑडियंस को इसमें आए नए कंटेस्टेंट्स का काम और नए गेम्स देखने में मजा नहीं आ पाता. इसलिए मेरा मानना है कि हमने जुनहो की कहानी दिखाने का काम काफी अच्छी तरह से किया है. सीजन 3 में, मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग और भी कहानियों को सुलझाते हुए और जुनहो के और भी इमोशन्स को देखना चाहोगे.'

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











