
'बॉम्बे वेलवेट की फ्लॉप के कारण रणबीर कपूर का टूटा था भरोसा' बोले अनुराग कश्यप
AajTak
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' पर कहा कि उनकी फिल्म के फ्लॉप होने के कारण रणबीर कपूर अब अपनी फिल्मों के साथ एक्सपेरिमेंट्स करने से कतराते हैं.
एक्टर रणबीर कपूर बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जो अपनी परफॉरमेंस से लोगों को इंप्रेस करते आए हैं. भले ही उनकी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं, मगर उन्होंने कभी उसका असर अपने आप पर नहीं होने दिया. लेकिन फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का मानना कुछ और है. उनके मुताबिक रणबीर 'बॉम्बे वेलवेट' जैसी फिल्म के बाद थोड़े सावधान हो गए हैं.
'बॉम्बे वेलवेट' की फ्लॉप पर क्या बोले अनुराग कश्यप?
साल 2015 में आई फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक थी. जिसका बजट अनुराग कश्यप की फिल्मों के मुकाबले कई गुना बड़ा था. मगर जब ये बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, तब बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुई. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर ने इसपर खुलकर बात करते हुए खुद को फिल्म की फ्लॉप का जिम्मेदार बताया है.
अनुराग के मुताबिक वो फिल्म के बजट और स्टारकास्ट के साथ सही ढंग से न्याय नहीं कर पाए. उन्हें 'बॉम्बे वेलवेट' वैसी बनानी चाहिए थी, जैसा उन्होंने पहली बार में रीसर्च करते वक्त सोचा था. गलाटा प्लस संग बातचीत में फिल्ममेकर ने कहा, 'हम कभी-कभी पैसा देखकर पागल हो जाते हैं और मैंने यही बॉम्बे वेलवेट के दौरान देखा है.'
'मैंने फिल्म को वैसे ही बनाया जैसा उसका बजट था. मैंने उन सभी बकवासों को भी मान लिया जो मुझसे कही गईं. लोगोंं ने मुझसे कहा कि जब तुम बिना किसी बड़े एक्टर के होते हुए इतनी शानदार फिल्में बना सकते हो, तब सोचो क्या होगा जब तुम्हारे पास बड़े स्टार्स और पैसे होंगे? इसके बाद हम सभी ने देखा कि क्या हुआ था.'
'बॉम्बे वेलवेट' की फ्लॉप के बाद सावधान हुए रणबीर?













