
बॉक्स ऑफिस पर फेल वॉर 2, Jr. NTR पर गिरी गाज? ठंडे बस्ते में गई लीड स्पाई यूनिवर्स फिल्म!
AajTak
वॉर 2 की नाकामी का असर जूनियर एनटीआर के करियर पर भी पड़ता दिख रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि, उनकी लीड स्पाई फिल्म को यशराज फिल्म्स ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है. जबकि यही एक्टर के इस फिल्म को साइन की बड़ी वजह थी. तो क्या इस वजह से एक्टर नाराज हैं? पढ़ें इस खबर में...
वॉर 2 को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं लेकिन इसके बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस को लेकर जो उम्मीद की गई थी, ये उसके मुकाबले बेहद कमजोर निकली. खबर है कि इस टूटी उम्मीद ने यश राज फिल्म्स (YRF) में हलचल मचा दी है. फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे स्टार्स और तगड़ा वीएफएक्स के होने के बावजूद फिल्म को ठंडा रिस्पॉन्स मिला. हालांकि फिल्म की शुरुआत ठीक रही थी. फिर भी फिल्म 200 करोड़ का ही आंकड़ा पार कर पाई है.
इसका असर जूनियर एनटीआर की दूसरी फिल्म पर पड़ा है. खबर है कि YRF ने जूनियर एनटीआर के किरदार, एजेंट विक्रम पर अलग फिल्म बनाने के अपने बड़े प्लान को रोक दिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, यश राज फिल्म्स की टीम ये फिल्म बना रही थी, लेकिन वॉर 2 के ठीक प्रदर्शन न करने के बाद सारी योजना को रोकना पड़ा.
ठंडे बस्ते में गई जूनियर एनटीआर की स्पाई फिल्म?
सोर्स बताते हैं कि आदित्य चोपड़ा ने एजेंट विक्रम फिल्म को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है और अब वे स्पाई यूनिवर्स के दिशा-निर्देशन पर ध्यान दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने ये बात खुद जूनियर एनटीआर को बताई, और जूनियर एनटीआर ने भी इसे समझदारी भरा कदम मानकर इस प्रोजेक्ट से अलग होने में सहमति जताई.
ये फिल्म जूनियर एनटीआर के वॉर 2 में साइन होने की अहम शर्तों में से एक थी, इसलिए इस फैसले का बड़ा असर माना जा रहा है.
12वें दिन कितना रहा कलेक्शन?

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











