
'बेबी जॉन' का शूट करना नहीं था वरुण धवन के लिए आसान, सीन करते हुए कई बार रो पड़े
AajTak
वरुण ने कहा कि 'बेबी जॉन' उनके करियर की सबसे इमोशनल फिल्म है. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म में अपने डबल रोल के लिए उन्होंने किस बॉलीवुड लीजेंड से इंस्पिरेशन ली और दिलजीत दोसांझ के साथ कोलेबोरेशन पर भी उन्होंने बात की.
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की अगली फिल्म 'बेबी जॉन' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं. इन दिनों फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है और तीनों एक्टर्स जमकर जनता को उनकी फिल्म देखने थिएटर्स में आने के इए मोटिवेट कर रहे हैं.
अब एक नए इंटरव्यू में वरुण ने कहा कि 'बेबी जॉन' उनके करियर की सबसे इमोशनल फिल्म है. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म में अपने डबल रोल के लिए उन्होंने किस बॉलीवुड लीजेंड से इंस्पिरेशन ली और दिलजीत दोसांझ के साथ कोलेबोरेशन पर भी उन्होंने बात की.
वरुण धवन ने डबल रोल के लिए किससे ली इंस्पिरेशन?
वरुण ने मुंबई में एक नए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने 'बेबी जॉन' में अपने डबल रोल के लिए, अमिताभ बच्चन की आइकॉनिक फिल्म 'हम' से इंस्पिरेशन ली है. उन्होंने कहा, 'मुझे 'हम' बहुत अच्छी लगी थी. इसमें रजनीकांत सर, गोविंदा जी थे और मुकुल आनंद मेरे फेवरेट डायरेक्टर्स में से एक हैं. जब उन्होंने ये फिल्म बनाई तो ये अपने वक्त से आगे की फिल्म थी. जिस तरह उन्होंने अमित जी (अमिताभ बच्चन) का पास्ट और प्रेजेंट दिखाया था, वो बेहतरीन था.'
वरुण ने बताया कि 'बेबी जॉन' उनके करियर की वो फिल्म है जिसने उन्हें इमोशनली बहुत चैलेन्ज किया है. 'इसमें कुछ सीन्स थे जिन्होंने मुझे इमोशनली निचोड़ कर रख दिया. कलीस सर (डायरेक्टर) मुझे कहते थे कि मुझे इमोशनल नहीं होना है, लेकिन कभी-कभी मैं बस रो पड़ता था'.
वरुण ने दिलजीत को कहा शुक्रिया 'बेबी जॉन' के गाने 'नैन मटक्का' में पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ की आवाज है और ये गाना खूब चल रहा है. वरुण ने इस गाने में आवाज देने के लिए दिलजीत का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, 'दिलजीत के साथ काम करना बहुत आसान था और हमने बहुत मजे किए. वो एक प्योर आर्टिस्ट हैं, उन्हें परफॉर्म करते हुए देखना बहुत खूबसूरत है. मैं 'बॉर्डर 2' में उनके साथ कोस्टार के तौर पर भी काम करने वाला हूं. मैं इस गाने के लिए उनका शुक्रगुजार हूं.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










