
बेटे की मां बनने के बाद भी भारती सिंह की ये ख्वाहिश रह गई अधूरी, जानें क्या?
AajTak
भारती सिंह बेटे की मां बनी हैं लेकिन फिर भी उनकी एक ख्वाहिश अधूरी रह गई है. आप सोच रहे होंगे भारती के घर प्यारा सा नन्हा मेहमान तो आ गया है, तो फिर भारती सिंह की कौन सी ख्वाहिश अधूरी रह गई. इसका खुलासा करते हुए भारती का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) मदर्स क्लब में शामिल हो गई हैं. न्यूली मॉम भारती सिंह ने बेटे को जन्म दिया है. भारती प्रेग्नेंसी फेज में काफी लाइमलाइट में रहीं. बिना किसी ब्रेक के भारती ने डिलीवरी से 1 दिन पहले तक काम किया था. भारती और हर्ष लिंबाचिया पेरेंट्स बनने के बाद काफी खुश हैं. पर क्या आप जानते हैं भारती बेटे की मां तो बन गईं लेकिन बच्चे को लेकर उनकी एक ख्वाहिश अधूरी रह गई.
लड़का या लड़की, क्या चाहती थीं भारती?
आप सोच रहे होंगे भारती (Bharti Singh) के घर प्यारा सा नन्हा मेहमान तो आ गया है, तो फिर भारती सिंह की कौन सी ख्वाहिश अधूरी रह गई. भारती सिंह बेटे की मां बनी हैं लेकिन क्या आपको मालूम हैं कॉमेडी क्वीन को बेटा नहीं बल्कि बेटी चाहिए थी. इसका खुलासा खुद भारती ने पैपराजी से बात करते हुए किया था. भारती का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में भारती से पैपराजी ने पूछा कि लड़का चाहिए या लड़की?
करीना-सोनम को फॉलो करेंगी आलिया? शादी पर ऐसे बचेगा करोड़ों का खर्चा
भारती ने बताए बेटी होने के फायदे
जवाब में भारती (Bharti Singh) ने कहा- लड़की चाहिए. मेरी जैसी मेहनती लड़की चाहिए आप जैसा नहीं, जो एक लड़की को रोककर इंटरव्यू ले रहा है. इसी क्लिप में भारती लड़की होने के फायदे बताते हुए कहती हैं- लड़की चाहिए, ताकि शूट से घर पहुंचते वक्त बोलो कि बेटा चाय बना दो मम्मा पहुंच रही हैं. तो चाय बनाकर रखे. बेटे को फोन कर बोलेंगे तो कहेगा मैं क्रिकेट खेल रहा हूं. लड़कियां बेस्ट होती हैं. मुझे लड़की ही चाहिए.













