
बेटे का शव देने के बदले 50 हजार मांगने वाला पोस्टमॉर्टम कर्मी सस्पेंड, पिता ने घर-घर जाकर मांगी थी भीख
AajTak
Bihar News: समस्तीपुर में घूस मांगने और उसके बाद एक पिता की बेबसी का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया कि एक पिता अपने बेटे के शव के लिए भीख मांग रहा है. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घूस मांगने वाले पोस्टमॉर्टम कर्मी को निलंबित कर दिया गया है.
Bihar: समस्तीपुर के सदर अस्पताल में शव देने के बदले 50 हजार रुपए रिश्वत मांगने वाले पोस्टमॉर्टम कर्मी को निलंबित कर दिया गया है. जवान बेटे के शव को देने के एवज में पोस्टमॉर्टम कर्मी घूस मांग रहा था और मृतक के माता-पिता भीख मांगने को मजबूर हो गए थे. रुपए जुटाने के लिए घर-घर जाकर सबसे भीख मांग रहे थे.
भीख मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन नींद टूटी. इस मामले को लेकर प्रभारी डीएम विनय कुमार ने एक जांच टीम बनाई. वहीं, सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्टमॉर्टम कर्मी नागेंद्र मल्लिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
इस मुद्दे पर बिहार की राजनीति भी गरमा गई थी. प्रशांत किशोर ने भी शर्मसार करने वाली घटना को लेकर नीतीश सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, ''मानवता शर्मसार, फिर भी #NitishKumar जी का सुशासन का दावा बरकरार!!'' उधर, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सिविल सर्जन से पूरी रिपोर्ट मांगी. बरहाल इस मामले की जांच अभी चल रही है.
कड़ी कार्रवाई के भी दिए संकेत सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार चौधरी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कर्मी नागेंद्र मल्लिक को सस्पेंड कर दिया गया है. निलंबन की अवधि में उसकी पोस्टिंग सुदूर बिथान प्रखंड में की गई है. जांच पूरी होने के बाद इससे भी कड़ी कार्रवाई का संकेत सिविल सर्जन ने दिया है.
क्या है पूरा मामला? मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आहार का है. महेश ठाकुर का मानसिक रूप से विक्षिप्त पुत्र 25 मई को लापता हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल पाया. इस बीच 7 जून को परिजन को पता चला कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में एक शव मिला है. परिजन जब मुसरीघरारी थाना पता लगाने पहुंचे तो उन्हें शव सदर अस्पताल के पोस्टमॉर्टम घर में बताया गया. जब अपने पुत्र का शव लेने माता-पिता सदर अस्पताल पहुंचे तो, वहां के पोस्टमॉर्टम कर्मी ने शव दिखाने से इनकार कर दिया. काफी मिन्नतों के बाद शव जब दिखाया तो पिता ने अपने पुत्र संजीव ठाकुर को पहचान लिया.
गरीब माता-पिता ने मांगी भीख मृतक के पिता ने शव देने की गुहार पोस्टमॉर्टम कर्मी नागेंद्र मल्लिक से की. लेकिन उसने शव देने के बदले 50 हजार रुपए की मांग कर दी. पिता ने खुद को गरीब परिवार का हवाला देकर शव देने की गुहार की, लेकिन नागेंद्र मल्लिक का दिल नहीं पसीजा.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










