
बिहार से लंदन तक साम्राज्य... 10 कंपनियां, अनिल अग्रवाल बोले- अब कैसे कटेगी जिंदगी?
AajTak
Anil Agarwal Son Dies: अरबपति अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का निधन हो गया. उनका कारोबार भारत ही नहीं, लंदन से लेकर साउथ अफ्रीका तक फैला हुआ है और इसमें दिवंगत Agnivesh Agarwal अहम भूमिका निभाते थे.
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Vedanta Chairman Anil Agarwal) पर दुखों का पहाड़ टूटा है. बुधवार को उनके बेटे अग्निवेश अग्रवाल का अमेरिका में निधन (Agnivesh Agarwal Dies) हो गया. उन्हें न्यूयॉर्क में एक स्कीइंग हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 49 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. वेदांता ग्रुप का बड़ा कारोबार है, जो लंदन तक फैला हुआ है. आइए जानते हैं कि बेटे के बाद अब अनिल अग्रवाल की फैमिली में कौन-कौन है?
बिहार से मुंबई... फिर लंदन में धमक जब भी कभी अपने दम पर विशाल कारोबारी साम्राज्य खड़ा करने वाले भारतीय उद्योगपतियों का जिक्र होता है, तो वेदांता (Vedanta Ltd) के फाउंडर अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) का नाम भी लिया जाता है. ऐसा हो भी क्यों न आखिर साधारण फैमिली में पैदा होने के बाद उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत की दम पर माइनिंग व मेटल किंग की छवि बनाई है और इस सेक्टर में ऐसा विशाल कारोबार खड़ा किया है, जिसकी धमक लंदन तक है.
Bihar से Mumbai और अनिल अग्रवाल का कारोबार London तक पहुंचा. बता दें कि लंदन स्टॉक एक्सचेंज (London Stock Exchange) पर लिस्ट होने वाली पहली भारतीय कंपनी भी वेदांता रिसोर्सेज पीएलसी थी, जो 10 दिसंबर 2003 को लिस्ट हुई थी.
₹30000 करोड़ संपत्ति, कंपनी की ये वैल्यू Vedanta Anil Agarwal भारत के सबसे अमीरों में शामिल हैं. उनकी नेटवर्थ की बात करें, तो फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, Anil Agarwal Networth 3.3 अरब डॉलर (करीब 30000 करोड़ रुपये) है. उनकी कंपनी वेदांता लिमिटेड की मार्केट वैल्यू 2.23 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. न सिर्फ माइनिंग और मेटल, बल्कि सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भी Vedanta Group बीते कुछ समय से लगातार कदम आगे बढ़ाता नजर आया है.













