
बिग बॉस 15 में होगी ऐसे कंटेस्टेंट की एंट्री, जिसे आजतक किसी ने नहीं देखा, राखी सावंत से है कनेक्शन
AajTak
2019 में राखी ने सोशल मीडिया पर वेडिंग ड्रेस में कुछ फोटोज शेयर की थी. इसके बाद खबरें आई थीं कि राखी की शादी हो गई है. लेकिन राखी इसे एक फोटोशूट बताया था. लेकिन बाद में राखी ने खुद ये स्वीकार किया उनकी शादी हो गई है. उनके पति रितेश बिजनेसमैन हैं. हालांकि, रितेश को किसी ने देखा नहीं है अभी तक.
राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती हैं. उनकी शादी की खबरें भी काफी लाइमलाइट में रहीं. 2019 में उन्होंने बिजनेसमैन रितेश से शादी की थी. हालांकि, अभी तक राखी के पति का चेहरा किसी ने देखा नहीं है. राखी अक्सर रितेश के बारे में बातें करती रहती हैं बिग बॉग के घर में भी उन्होंने रितेश का काफी जिक्र किया था. अब खबरें हैं कि राखी के पति रितेश फर्स्ट पब्लिक अपीरियंस देने वाले हैं.
More Related News













