
'बिग बॉस' में बन रही नई जोड़ी, मालती को पसंद आए प्रणित मोरे? फैंस का है मानना
AajTak
कॉमेडियन प्रणित मोरे की बिग बॉस हाउस में वापसी के बाद उनका नाम मालती चाहर से जोड़ा जा रहा है. फैंस ने ये नया कपल बनता हुआ नोटिस किया है. दोनों की बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
शुक्रवार का एपिसोड बिग बॉस के घर में एक नया ट्विस्ट लेकर आया. घर में स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे, जो बीमारी के चलते बाहर हुए थे, अब वापस आ चुके हैं. उन्हें देखकर तान्या और फरहाना के अलावा बाकी सभी घरवाले खुश थे. गौरव खन्ना और मृदुल अपने दोस्त को वापस देखकर खुशी से झूम उठे. लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा खुश क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती नजर आईं.
प्रणित की वापसी से चहकीं मालती चाहर
प्रणित मोरे के जाने के बाद, घर का माहौल काफी बदल चुका था. मालती चाहर काफी उदास हो गई थीं. वो कॉमेडियन को अपना दोस्त मानने लगी थीं. जब प्रणित घर में नहीं थे, तब भी मालती उनकी बातें करती थीं. उनका कहना था कि प्रणित घर में पॉजिटिविटी लेकर आते हैं. अब चूंकि वो घर में वापस आ गए हैं, मालती भी इमोशनल हो गईं. उनका वीडियो वायरल है जिसमें मालती, प्रणित को गले लगाती हैं.
इसके अलावा मालती और प्रणित का एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों अकेले में बैठकर बातें कर रहे हैं. इस दौरान मालती और प्रणित एकसाथ खाना खा रहे हैं और एक्ट्रेस प्रणित से कहती हैं कि जब वो चले गए थे, तब वो उन्हें बहुत याद कर रही थीं. लेकिन अब वो आ गए हैं, तब भी मालती उन्हें मिस कर रही हैं.
मालती आगे प्रणित से कहती हैं कि वो अपने अंदर दबी सारी बातों को एक्सप्रेस करें ताकि उन्हें कमजोर महसूस ना हो. हालांकि प्रणित मालती की बातों को हंसकर फिलहाल के लिए टाल देते हैं. फैंस को दोनों की बातचीत काफी क्यूट लगी. उनका मानना है कि मालती और प्रणित एक दूसरे के लिए कुछ फील करते हैं, लेकिन उसे बयां नहीं कर पा रहे.
मालती-प्रणित के बीच बढ़ रहीं नजदीकियां?

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












