
बिग बॉस में किया 'फेक रोमांस', फिर भी नहीं मिली लाइमलाइट, झेलनी पड़ी ट्रोलिंग
AajTak
बिग बॉस में लंबा बने रहने और फैंस के बीच ज्यादा लाइमलाइट बटोरने के लिए अक्सर सेलेब्स प्यार का सहारा लेते हैं. कई दफा कुछ रिश्ते नेचुरली बन जाते हैं, जो बाहर भी टिके रहते हैं. मगर कई लोग जबरन फेक लव एंगल बनाते हैं. ऐसे फेक रोमांस को दर्शकों ने हमेशा रिजेक्ट किया है.
बिग बॉस में हिट होने और लाइमलाइट बटोरने के लिए सेलेब्स कई तरह के पैतरे आजमाते हैं. शो दिखने के लिए कुछ लोग जबरन लड़ाई-झगड़ा करते हैं तो कुछ रोमांस का सहारा लेते हैं. मगर जबरदस्ती के बनाए हुए फेक लव एंगल को दर्शकों ने हमेशा रिजेक्ट किया है. हर बार की तरह इस साल भी शो में फेक लव एंगल देखने को मिला, जो पूरी तरह से फ्लॉप रहा.
बसीर-नेहल को ले डूबा लव एंगलबिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट बसीर और नेहल का जब गेम कमजोर पड़ने लगा तो उन्होंने शो में नकली लव स्टोरी चलाने की कोशिश की. बसीर-नेहल को लगा था कि उनके रोमांस की वजह से उन्हें ज्यादा स्क्रीनटाइम दिया जाएगा. उनकी जोड़ी को लेकर हैशटैग बनेंगे. उनकी चर्चा होगी, लाइमलाइट मिलेगी. मगर अफसोस उनकी ये चाल उन्हीं पर भारी पड़ गई. दर्शक उनकी फेक लव स्टोरी से रिलेट ही नहीं कर पाए और दोनों एक साथ शो से बाहर हो गए.
टीना दत्ता-शालीन भनोट शालीन भनोट और टीना दत्ता बिग बॉस 16 में दिखाई दिए थे. मगर शो में अपने गेम से ज्यादा वो अपनी केमिस्ट्री को लेकर सुर्खियों में रहे. टीना और शालीन की बढ़ती नजदीकियों ने चर्चा तो लूटी, लेकिन उनका कनेक्शन फैंस को पूरी तरह से फेक लगा था. सलमान ने भी शो में कई दफा टीना और शालीन को फेक लव एंगल बनाने पर कॉल आउट किया था. बाद में उनकी क्लोजनेस लड़ाई-झगड़े में बदल गई और शो में ही दोनों ने एक दूसरे से रिश्ता खत्म कर लिया था.













