
बाजार का मूड कर रहा हैरान, अब IPO लाने से पहले PharmEasy दोबारा करेगी ये काम!
AajTak
शेयर बाजार का जो मूड है, वो अब नई कंपनियों खासकर स्टार्टअप को अपना आईपीओ लाने से पहले दोबारा सोचने पर मजबूर कर रहा है. Oyo और Delhivery के बाद अब इस कड़ी में नया नाम PharmEasy का भी जुड़ता दिख रहा है.
शेयर बाजार में लगातार जारी उथल-पुथल और Paytm, Zomato जैसी स्टार्टअप कंपनियों के शेयर की बिगड़ती पोजिशन से नई स्टार्टअप कंपनियों को अपने आईपीओ को लाने में हिचक हो रही है. Oyo और Delhivery के बाद अब ये दबाव PharmEasy के आईपीओ पर भी दिख रहा है.
More Related News













