
बहू-बेटे संभालेंगे पंकज धीर की विरासत, इंडस्ट्री से गहरा नाता, निभाए बड़े किरदार
AajTak
महाभारत शो के 'कर्ण' पंकज धीर कैंसर से अपनी जिंदगी की जंग हार गए. लेकिन अपने पीछे पत्नी, बेटा-बहू और पोती को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं. पंकज एक फिल्म फैमिली से आते हैं, उनके पिता भी फिल्म मेकर रहे. आइये जानते हैं कौन क्या करता है.
महाभारत में कर्ण भूमिका निभाने वाले एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है. वो अपने पीछे ना सिर्फ अपनी विरासतस अनगिनत यादगार भूमिकाएं, बल्कि एक गमगीन परिवार भी छोड़ गए हैं. पंकज लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. आखिरकार वो ये लड़ाई हार गए और 68 की उम्र में आखिरी सांस ली.
उनके परिवार समेत फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है. पंकज का मुंबई की एक प्रतिष्ठित फिल्म फैमिली से ताल्लुक रहा है. उनके बेटे-बहू तो एक्टर हैं ही, साथ ही पत्नी भी शोबिज इंडस्ट्री से आती हैं. वहीं पिता और भाई भी प्रोड्यूसर हैं. आइये आपको बताते हैं पंकज के परिवार के बारे में...
पंकज के पिता रहे फिल्म मेकर
पंकज का परिवार असल में भारत-पाकिस्तान पार्टिशन से पहले लाहौर के पास एक शहर में रहा करता था. उनके दादाजी अंग्रेजों के जमाने में रेलवे में इंजीनियर हुआ करते थे. हालांकि उनके पिता ने बाद में मुंबई की राह पकड़ी और फिल्म इंडस्ट्री में काम शुरू किया. पिता सीएल धीर ने कोरियोग्राफी भी की और साथ ही आलिंगन, बहू बेटी और जिंदगी जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया. सीएल धीर के भाई सतलुज धीर भी फिल्म प्रोड्यूसर थे, उन्होंने इक्के पे इक्का और मेरा सुहाग जैसी फिल्में बनाई.
इसके बाद पंकज ने भी 1970 में फिल्म इंडस्ट्री जॉइन की. हालांकि उन्होंने डायरेक्शन सीखा था लेकिन एक्ट्रेस सागारिका के ऑफर ने उन्हें हीरो बना दिया. उन्होंने 'तितली' फिल्म में मौका दिया था, लेकिन ये डिब्बा बंद हो गई और लेकिन इस बीच उन्होंने 7 फिल्में और साइन कर ली थी. इसके बाद उन्हें महाभारत में कर्ण का किरदार मिला.
लाइमलाइट से दूर रहती हैं पंकज की पत्नी

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












