
बड़े पर्दे पर फिर लौटेगी मुन्ना और सर्किट की जोड़ी, अरशद वारसी ने किया कंफर्म
AajTak
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने ऑडियंस को कई हिट-सुपरहिट और यादगार फिल्में दी हैं. जिसमें 'मुन्ना भाई' फ्रैंचाइजी भी शामिल है. काफी वक्त से फैंस इसके तीसरे पार्ट को लेकर इंतजार कर रहे हैं. अब एक्टर अरशद वारसी ने इसपर बड़ा अपडेट दिया है.
संजय दत्त और अरशद वारसी की फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' ने लोगों के बीच खास जगह बनाई हैं. इस फिल्म में सर्किट बने अरशद वारसी के फनी डायलॉग्स ने लोगों को हंसने पर मजबूर किया. हाल ही में अरशद वारसी ने इंटरव्यू के के दौरान फिल्म 'मुन्ना भाई 3' और संजय दत्त को लेकर खुलकर बात की है.
क्या कहा अरशद वारसी ने? अरशद वारसी ने कहा, 'संजू वाकई अद्भुत हैं. वह बिल्कुल अलग तरह के प्रतिभाशाली हैं. उनके साथ रहना बहुत मजेदार होता था. और मैं आपको बता दूं, मैं पूरी स्क्रिप्ट और फिल्म की कहानी को याद रखने में बहुत बुरा हूं. लेकिन संजू के लिए मुझे पूरी कहानी याद रखनी पड़ी ताकि मैं उन्हें याद दिला सकूं.'
एक्टर ने आगे कहा, 'क्योंकि हर दिन वह आकर पूछते थे, 'भाई, आज हम क्या कर रहे हैं?' और फिर मैं उन्हें बताता था कि हम आज यह सीन कर रहे हैं, कल हमने वह सीन किया था, उससे पहले वाला सीन वह है, उसके बाद वाला यह है वगैरह. वह कहते थे, 'क्या यार!' लेकिन यह एक अद्भुत अनुभव था, और जो स्क्रीन पर हुआ वह जादू था.'
पार्ट 3 को लेकर क्या कहा? अरशद वारसी ने फिल्म मुन्ना भाई 3 को लेकर चल रही चर्चा पर भी बात की और कहा, 'देखिए, पार्ट 3 के साथ बात यह है कि एक समय ऐसा था जब यह बिल्कुल नहीं हो रहा था, लेकिन अब राजू (राजकुमार हिरानी) वास्तव में इस पर काम कर रहे हैं. वह इस पर गंभीरता से काम कर रहे हैं, और ऐसा लगता है कि यह अब होना चाहिए.'
बता दें कि अरशद वारसी से पहले विधु विनोद चोपड़ा ने भी मुन्ना भाई 3 को लेकर पुष्टि की थी. उन्होंने कहा था, 'सबसे जरूरी बात यह है कि अगली फिल्म पिछली फिल्मों से बेहतर होनी चाहिए. लेकिन अब मेरे पास एक अनोखा आइडिया है. मैं उस आइडिया पर काम कर रहा हूं.'
फैंस सालों से मुन्नाभाई के पार्ट 3 का इंतजार कर रहे हैं. मुन्ना भाई 3 के बारे में अफवाहें बार-बार सामने आती रही हैं, यहां तक कि 2007 में मुन्ना भाई चले अमेरिका से एक टीजर भी रिलीज किया गया था. हालांकि इस प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया गया.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









