
बजट में IDBI के अलावा दो और बैंकों को बेचने का हुआ था ऐलान, फिर मामला ठंडा क्यों?
AajTak
संसद के पिछले महीने के सत्र में इस कानून में संशोधन का बिल पेश करने की तैयारी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. वित्त मंत्री ने 21 दिसंबर को राज्यसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में बताया था कि अभी इसे कैबिनेट की मुहर नहीं मिल पाई है. यह बिल पिछले सेशन की कार्यसूची में लिस्टेड था.
वित्त वर्ष 2022-23 (FY23) का बजट पेश होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. यानी पिछले बजट को पेश हुए 11 महीने से अधिक हो गए, लेकिन उसमें की गई कुछ घोषणाएं अभी तक अधूरी हैं. पिछले बजट में वित्त मंत्री (Finance Minister) ने दो सरकारी बैंक (PSB) और एक सरकारी बीमा कंपनी को बेचने का ऐलान किया था. इसके अलावा आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में सरकार की बची सारी हिस्सेदारी बेचने का भी इरादा जाहिर किया गया था. इनमें से सिर्फ आईडीबीआई बैक वाली बात ही आगे बढ़ पाई है.
More Related News













