
5 साल में कितनी प्राइवेट कंपनियां हुईं बंद? सरकार ने संसद में बताया- जानकर हो जाएंगे हैरान
AajTak
सरकार का कहना है कि इन कंपनियों के बंद होने के पीछे आर्थिक मंदी या उद्योग संकट जैसी कोई बड़ी वजह नहीं है. कई कंपनियों ने खुद कहा कि वे अब बिजनेस नहीं करना चाहती हैं. मौजूदा वित्त वर्ष में जुलाई तक 8,648 कंपनियां बंद हो चुकी हैं.
देश में प्राइवेट कंपनियों के बंद होने का मुद्दा सोमवार को संसद में उठा. केंद्र सरकार ने लोकसभा में बताया कि पिछले 5 वित्त वर्ष में कुल 2,04,268 प्राइवेट कंपनियां बंद हो चुकी हैं.
दरअसल, कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने लोकसभा में बताया कि पहली नजर में ये आंकड़ा बड़ा लगता है. लेकिन इनमें से ज्यादातर कंपनियों को नियमों के तहत विलय, कन्वर्जन, स्वैच्छिक बंदी और लंबे समय से सक्रिय नहीं होने की वजह से रिकॉर्ड से हटाई गईं.
एक लिखित उत्तर में दिए गए आंकड़ों के अनुसार 2024-25 में कुल 20,365 प्राइवेट कंपनियां बंद हुईं, जबकि 2023-24 में 21,181 और 2022-23 में 83,452 कंपनियां बंद हुईं. इससे पहले साल 2020-21 में 15,216 और 2021-22 में 64,054 कंपनियों की संख्या थीं.
किस साल कितनी कंपनियां हुईं बंद? 2024-25 में: 20,365 कंपनियां 2023-24 में: 21,181 कंपनियां 2022-23 में: 83,452 कंपनियां 2021-22 में: 64,054 कंपनियां 2020-21 में: 15,216 कंपनियां
सभी को जोड़कर कुल संख्या 2.04 लाख के पार पहुंचती है. सरकार ने साफ कहा कि इन कंपनियों के बंद होने के पीछे आर्थिक मंदी या उद्योग संकट जैसी एकतरफा वजह नहीं है. कई कंपनियों ने खुद कहा कि वे अब बिजनेस नहीं करना चाहतीं, कई को मर्जर के बाद बंद कर दिया गया और कई को Companies Act, 2013 के तहत इसलिए हटाया गया, क्योंकि वे सालों से कोई काम नहीं कर रही थीं.
आंकड़ों को देखें तो साल 2022-23 में सबसे ज्यादा 82,125 कंपनियां बंद हुईं. यह वह साल था, जब मंत्रालय ने विशेष अभियान चलाकर उन कंपनियों को हटाया जो लंबे समय से सक्रिय नहीं थीं. मौजूद वित्त-वर्ष में 16 जुलाई तक 8,648 कंपनियों को बंद कर दिया गया है.

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में आज, 01 दिसंबर 2025 को भारी उछाल देखने को मिला है. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 1 लाख 28 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत भी 1 लाख 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. आइए शुद्धता के आधार पर जानते हैं कितना महंगा हुआ है सोना और चांदी.












