
बंदरगाह में हिस्सेदारी खरीदने से अडानी पोर्ट्स के शेयर उछले, सेंसेक्स में 456 अंकों की तेजी
AajTak
मंगलवार सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 105 अंकों की तेजी के साथ 49,876.21 पर खुला. सुबह 11 बजे के आसपास सेंसेक्स 456 अंकों की तेजी के साथ 50,227.03 पर पहुंच गया. अडानी पोर्ट्स के शेयर 4.68 फीसदी तक उछलकर 755.35 रुपये तक पहुंच गए.
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान में रहा. आज अडानी पोर्ट्स के शेयर 4.68 फीसदी तक उछलकर 755.35 रुपये तक पहुंच गए. आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स 280.15 अंकों की तेजी के साथ 50,051.44 पर बंद हुआ. अडानी पोर्ट्स ने आंध्र प्रदेश के गंगावरम पोर्ट में (GPL) में डीवीएस राजू और उनके परिवार की 58.1 फीसदी हिस्सेदारी 3,604 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. इससे कंपनी की अब इस पोर्ट में हिस्सेदारी 89.6 फीसदी तक पहुंच जाएगी.More Related News













