
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी भ्रष्टाचार के मामले में दोषी, एक साल की जेल
AajTak
फ्रांस की शीर्ष अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को भ्रष्टाचार और प्रभाव के दुरुपयोग के मामले में दोषी ठहराया. उन्हें एक साल की जेल की सजा सुनाई गई, जिसे वह घर पर इलेक्ट्रॉनिक ब्रैसलेट के साथ काट सकते हैं.
फ्रांस की सर्वोच्च अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को भ्रष्टाचार और प्रभाव के दुरुपयोग के मामले में दोषी ठहराते हुए उनकी एक साल की जेल की सजा को बरकरार रखा है. कोर्ट ऑफ कसेशन ने बुधवार को इस मामले पर अपना अंतिम फैसला सुनाया, जिसमें कहा गया, 'सजा और दोष अब अंतिम हैं.'
69 वर्षीय सरकोजी पर आरोप था कि उन्होंने 2014 में एक मजिस्ट्रेट को घूस देने की कोशिश की थी. उन्होंने मजिस्ट्रेट गिल्बर्ट अजिबर्ट को मोनाको में एक आकर्षक पद दिलाने का वादा किया था, बदले में वह एक अन्य कानूनी मामले की जानकारी चाहते थे जिसमें वह खुद आरोपी थे. हालांकि, अजिबर्ट को वह पद नहीं मिला और वह मामला भी खत्म हो गया. फिर भी फ्रांसीसी कानून के तहत यह प्रस्ताव भी भ्रष्टाचार के अंतर्गत आता है.
सरकोजी को 2021 में पेरिस कोर्ट और 2023 में अपील कोर्ट ने इस मामले में दोषी करार दिया था. अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद उनकी एक साल की जेल की सजा तय हो गई है. हालांकि, दो साल या उससे कम की सजा के मामलों में आरोपी को घर पर इलेक्ट्रॉनिक ब्रैसलेट के साथ रहने की अनुमति मिलती है, और सरकोजी भी यही विकल्प अपनाएंगे.
सरकोजी, जो 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे, 2017 में सार्वजनिक जीवन से रिटायर हो गए थे. उन्होंने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैं अपनी जिम्मेदारियां निभाऊंगा और परिणामों का सामना करूंगा. लेकिन मैं इस गहरे अन्याय को स्वीकार नहीं कर सकता.' उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह इस मामले को यूरोपियन कोर्ट ऑफ ह्यूमन राइट्स में ले जाएंगे.
यह फ्रांस के आधुनिक इतिहास में पहली बार है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति को उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कृत्यों के लिए दोषी ठहराया गया और जेल की सजा सुनाई गई है.
सरकोजी अगले महीने एक और मुकदमे का सामना करेंगे, जिसमें उन पर लीबिया के पूर्व तानाशाह मोआमार गद्दाफी से अपनी 2007 की चुनावी कैंपेन के लिए अवैध धन लेने का आरोप है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.










