
फैसल खान ने भाई आमिर और परिवार संग खत्म किया रिश्ता, ऐलान कर बोले- हकदार नहीं...
AajTak
फैसल को इस बात से और दुख पहुंचा जब परिवार ने भी उनके इन आरोपों को गलत बताया और स्टेटमेंट जारी कर इसे तूल ना देने का स्टेटमेंट जारी किया. फैसल ने साफ किया है कि वो अब उनसे जुड़े रहना नहीं चाहते, क्योंकि उनके ऊपर 2005 से अत्याचार हो रहा है.
आमिर खान के भाई और अभिनेता फैसल खान ने ऑफिशियल घोषणा की है कि वो अपने परिवार से सभी संबंध तोड़ रहे हैं. एक्टर का कहना है कि ये फैसला उन्होंने बहुत सोच कर, सभी दर्द झेलने के बाद लिया है. फैसल ने आरोप लगाया है कि परिवार ने उन्हें ‘पागल’ कहा, उनपर 'शिजोफ्रेनिया' का शिकार होने का गलत इल्जाम लगाया, उन्हें दवाइयां लेने के लिए मजबूर किया. इतना ही नहीं फैसल ने ये भी कहा कि आमिर ने उन्हें पूरे एक साल तक घर में बंद रखा.
फैसल को इस बात से और दुख पहुंचा जब परिवार ने भी उनके इन आरोपों को गलत बताया और स्टेटमेंट जारी कर इसे तूल ना देने का स्टेटमेंट जारी किया. फैसल ने साफ किया है कि वो अब उनसे जुड़े रहना नहीं चाहते, क्योंकि उनके ऊपर 2005 से अत्याचार हो रहा है.
फैसल खान ने आमिर खान और परिवार से संबंध तोड़े
फैसल ने बॉलीवुड बबल से अपना बयान शेयर किया जिसमें लिखा है, “मैं, फैसल खान, आज की तारीख से अपने परिवार के सभी संबंध, जो विशेष रूप से नीचे सूचीबद्ध हैं, दूर कर देता हूं. सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि आज से मैं अपने स्वर्गीय पिता ताहिर हुसैन या अपनी माता जीनत ताहिर हुसैन, या अन्य किसी परिवार सदस्य के परिवार का हिस्सा नहीं रहूंगा. और न ही उनकी संपत्ति से जुड़े किसी अधिकार का हकदार हूं और न ही किसी भी संपत्ति से जुड़ी जिम्मेदारी मेरी होगी.”
उन्होंने ये भी कहा कि वो आमिर के घर में नहीं रहेंगे और न ही उनसे कोई मासिक भत्ता या देखभाल की मांग करेंगे.
फैसल ने क्या लगाए थे आरोप?













