
फैन की गुजारिश पर भड़के थे सोनू निगम, पहलगाम अटैक से जोड़कर कही ऐसी बात, उठी सजा की मांग
AajTak
सोनू निगम पर इल्जाम लगाया गया है कि उनके बयान ने कन्नड़ समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है, कर्नाटक में विभिन्न भाषाई समुदायों के बीच नफरत भड़काई है. सोनू निगम के बयान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिससे राज्य के कन्नड़ लोगों में आक्रोश फैल गया है.
बेंगलुरु कॉन्सर्ट में कही अपनी बात के चलते सोनू निगम मुश्किलों में फंस गए हैं. बेंगलुरु के कन्नड़ समर्थक संगठन, कर्नाटक रक्षणा वेदिके ने सिंगर के खिलाफ कानूनी एक्शन की मांग की है. संगठन का कहना है कि सोनू निगम का बयान 'भड़काऊ और समुदायों के बीच विभाजनकारी है'. ऐसे में संगठन के मुखिया धर्मराज ने अवलहल्ली पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है.
अपनी शिकायत में धर्मराज ने सिंगर सोनू निगम पर कन्नड़ लोगों का अपमान करने और भाषाई समूहों के बीच नफरत भड़काने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा कि वो ये शिकायत सोनू निगम के खिलाफ 25 और 26 अप्रैल को बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेकनोलॉजी में दिए भड़काऊ बयान के चलते दर्ज करवा रहे हैं.
लिखा गया है, 'सोनू के बयान ने कन्नड़ समाज की भावनाएं को गहरी ठेस पहुंचाई है, कर्नाटक में विभिन्न भाषाई समुदायों के बीच नफरत भड़काई है और इससे हिंसा भड़कने की संभावना है.' बता दें कि सोनू निगम के बयान का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिससे राज्य के कन्नड़ लोगों में आक्रोश फैल गया है.
शिकायत में आगे लिखा गया है कि कॉन्सर्ट के दौरान एक स्टूडेंट ने सोनू निगम से कन्नड़ भाषा में गाना गाने को कहा था. इसके जवाब में सिंगर ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि 'कन्नड़, कन्नड़, कन्नड़, इसीलिए पहलगाम में वो हादसा हुआ है.' उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तरफ इशारा किया, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. कन्नड़ गाना गाने की सिंपल दरख्वास्त को आतंकी हमले से जोड़कर सोनू निगम ने कन्नड़ समाज का अपमान किया है और उनके सांस्कृतिक गौरव और भाषाई पहचान को हिंसा और असहिष्णुता के बराबर बताया है.
धर्मराज ने अपनी शिकायत में सोनू निगम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 352(1), 351(2), और 353 के तहत कार्यवाही की मांग की है. उनका कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए ताकि कन्नड़ समाज को न्याय मिल सके और लोग ऐसी बयानबाजी करने से भविष्य में दूर रहें.
क्या है पूरा मामला?

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











