
फैनक्लब ने कॉपी की सारा अली खान की अनसीन फोटो, भड़कीं बुआ सबा पटौदी
AajTak
एक फैनक्लब ने सबा की शेयर की हुई फोटो को शेयर किया था. यह तस्वीर सबा ने अपने नाम के वाटरमार्क के साथ पहले शेयर की थी. इसी को फैनक्लब ने वाटरमार्क हटाकर अपने अकाउंट पर शेयर कर दिया था. इस बात से सबा काफी भड़क गईं.
सैफ अली खान की बहन और जूलरी डिजाइनर सबा पटौदी, अक्सर अपने परिवार की पुरानी यादों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. कभी तैमूर की अनदेखी तस्वीरें तो कभी सारा का बचपन, सबा द्वारा शेयर की गई ये अनसीन फोटोज फैंस को काफी पसंद आती है. लेकिन अब लगता है सारा के बचपन की तस्वीरें और देखने को नहीं मिलेंगी.More Related News













