
फिर हो रही गोविंदा के तलाक की चर्चा, एक्टर पर पत्नी सुनीता ने लगाया धोखा देने का आरोप
AajTak
खबर आ रही है कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा से तलाक की अर्जी दी है, जिसमें उन्होंने पति पर अफेयर, अत्याचार और अकेला छोड़ने का आरोप लगाया है. दोनों ने अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश की, लेकिन अब कोर्ट में तलाक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इससे पहले सुनीता ने अपने व्लॉग में तलाक की अफवाहों पर बात की और भावुक हो गई थीं.
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सुनीता ने अपने नए व्लॉग में गोविंदा से तलाक की अफवाहों पर बात की थी. अब खबर आ रही है कि सुनीता ने पति गोविंदा से सही में अलग होने का फैसला कर लिया है. इसके चलते उन्होंने बांद्रा के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी है. रिपोर्ट्स की मानें, तो सुनीता ने गोविंदा पर अफेयर, अत्याचार और उन्हें अकेला छोड़ देने का आरोप लगाते हुए तलाक की मांग की है.
सुनीता ने डाली तलाक की अर्जी?
Hauterrfly की खबर के अनुसार, सुनीता आहूजा ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के सेक्शन 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक की अर्जी फाइल की है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कोर्ट ने गोविंदा को 25 मई को समन किया था. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि जून के महीने से दोनों अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं. सुनीता कोर्ट में लगातार हाजिरी लगा रही हैं तो वहीं गोविंदा का कोई अता-पता नहीं है. इस खबर में कितना सच है इस पर दोनों का कोई रिएक्शन नहीं आया है लेकिन लंबे वक्त से दोनों के अलग होने की खबरें तेज हैं.
सुनीता आहूजा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है. इसपर वो व्लॉग वीडियो शेयर करती हैं, जिनमें से एक में उन्होंने अपने तलाक की अफवाहों पर बात की थी. वीडियो में सुनीता को महालक्ष्मी मंदिर जाते देखा गया था. उन्होंने बताया कि वो बचपन से इस मंदिर में आ रही हैं. इसी वीडियो में तलाक पर बात करते हुए सुनीता आहूजा रो पड़ी थीं.
तलाक पर बात करते हुए रो पड़ी थीं सुनीता
उन्होंने कहा था, 'मैं जब गोविंदा से मिली तब मैंने माता से वही मांगा था कि मेरी शादी उससे हो जाए और जीवन अच्छे से जाए. माता ने सब मन्नत पूरी की. बच्चे भी दे दिए दोनों. पर हर सच मिलना आसान नहीं होता, ऊंच-नीच हो जाती है. पर मैं माता पर इतना विश्वास करती हूं कि आज मैं अगर कुछ देख भी रही हूं तो मैं जानती हूं जो मेरा घर तोड़ने की कोशिश करेगा, उसको तो वो बैठी है काली मां. एक अच्छे इंसान और एक अच्छी औरत को दुख देना अच्छी बात नहीं होती. मैं तीनों माता को इतना प्रेम करती हूं. जो बह परिस्थिति है और जो भी घर परिवार तोड़ने की कोशिश करेगा, उसको मां बख्शेगी नहीं.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












