
फिर बिक रही है भारत में वैक्यूम क्लीनर का कभी पर्याय रही Eureka Forbes
AajTak
Eureka Forbes Sale: शापूरजी पालोनजी (Shapoorji Pallonji Group) समूह की यह कंपनी एक अमेरिकी ग्रुप के हाथों करीब 4,400 करोड़ रुपये में बिकने जा रही है. प्राइवेट इक्विटी ग्रुप एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International) इसे खरीदने के लिए राजी हो गया है .
भारत में जब उदारीकरण और उपभोक्ता क्रांति नहीं हुई थी, उस दौर में भी यूरेका फोर्ब्स (Eureka Forbes) उसी तरह से वैक्यूम क्लीनर के रूप में अपनी ब्रैंड पहचान स्थापित कर चुकी थी, जैसे कि वनस्पति घी के लिए डालडा. लेकिन अब शापूरजी पालोनजी (Shapoorji Pallonji Group) समूह की यह कंपनी एक अमेरिकी ग्रुप के हाथों करीब 4,400 करोड़ रुपये में बिकने जा रही है.
More Related News













