
प्रियंका चोपड़ा का हॉलीवुड सफर नहीं था आसान, गैंग रेप तक की मिली धमकी
AajTak
प्रियंका चोपड़ा जोनस आज भले ही एक ग्लोबल स्टार बन गई हों और दुनियाभर की फेवरेट हों, लेकिन एक समय ऐसा भी रहा है जब उन्हें विरोध और बुरे व्यवहार का सामना करना पड़ा था. ये बात साल 2012 की है जब प्रियंका ने अपने हॉलीवुड डेब्यू से पहले अपने पहले गाने इन माय सिटी को रिलीज किया था, जिसे उन्होंने हॉलीवुड आर्टिस्ट will.i.am के साथ गाया था.
प्रियंका चोपड़ा जोनस आज भले ही एक ग्लोबल स्टार बन गई हों और दुनियाभर की फेवरेट हों, लेकिन एक समय ऐसा भी रहा है जब उन्हें विरोध और बुरे व्यवहार का सामना करना पड़ा था. ये बात साल 2012 की है जब प्रियंका ने अपने हॉलीवुड डेब्यू से पहले अपने पहले गाने इन माय सिटी को रिलीज किया था, जिसे उन्होंने हॉलीवुड आर्टिस्ट will.i.am के साथ गाया था. अब अपनी किताब Unfinished: A Memoir में प्रियंका ने बताया है कि कैसे उस समय की उनकी खुशी को लोगों के रिएक्शन ने तबाह कर दिया था. प्रियंका ने बताया कि गाने पर उन्हें लोगों के कई हेत मेल, ट्वीट और अन्य नकारात्मक रिएक्शन मिले थे, जिन्होंने उनका दिल तोड़ दिया था.More Related News













