
प्रवासी मजदूरों के लिए 20 कंट्रोल रूम, वेतन नहीं देने पर करें शिकायत!
AajTak
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने मंगलवार को प्रवासी श्रमिकों की शिकायतों के समाधान के लिए 20 कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने की घोषणा की. देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और उसकी रोकथाम के लिए विभिन्न राज्य सरकारों की पाबंदियों के बीच यह कदम उठाया गया है.
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने मंगलवार को प्रवासी श्रमिकों की शिकायतों के समाधान के लिए 20 कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने की घोषणा की. देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और उसकी रोकथाम के लिए विभिन्न राज्य सरकारों की पाबंदियों के बीच यह कदम उठाया गया है. मंत्रालय ने पिछले साल भी श्रमिकों की वेतन नहीं मिलने समेत अन्य शिकायतों के समाधान के लिए ऐसे 20 नियंत्रण कक्ष बनाए थे. मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) डी पी एस नेगी ने पीटीआई से कहा कि 20 नियंत्रण कक्ष फिर स्थापित किए गए हैं. इस बार इन नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है. श्रम सचिव अपूर्व चंद्रा ने एक बयान में कहा कि ये नियंत्रण कक्ष प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं के सुलझाने में मदद करेंगे.More Related News













