
पेरिस से ज्यादा महंगा हुआ दिल्ली से पटना की फ्लाइट का किराया... कैसे छठ पूजा पर पहुंचे बिहार?
AajTak
Patna Flight Ticket Price: पटना समेत बिहार-झारखंड के कई शहरों में फ्लाइट की भी सुविधा उपलब्ध है. लेकिन छठ-पूजा पर फ्लाइट का किराया (Flight on chhath puja 2024) सुनकर आपका माथा ठनक जाएगा.
ट्रेनें (Train) में सीटें नहीं उपलब्ध नहीं हैं, लोग जैसे-तैसे साधन से छठ-पूजा पर अपने घर पहुंच रहे हैं. देश के तमाम बड़े शहरों से बिहार जाने वाली ट्रेनों की स्थिति बेहद ही खराब है. स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ है, रेलवे ने छठ पूजा के मौके पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन वो नाकाफी है.
दरअसल, छठ पूजा (chhath puja 2024) पर हर साल यही स्थिति होती है, ट्रेनों में खचाखच भीड़, स्पेशल के नाम पर प्रीमियम ट्रेनें चलाई जाती हैं, जिसका किराया आम ट्रेनों के मुकाबले काफी ज्यादा होता है. वहीं पटना समेत बिहार-झारखंड के कई शहरों में फ्लाइट की भी सुविधा उपलब्ध है. लेकिन छठ-पूजा पर फ्लाइट का किराया (Flight on chhath puja 2024) सुनकर आपका माथा ठनक जाएगा.
छठ पूजा पर फ्लाइट किराया सातवें आसमान पर
छठ पूजा पर मंगलवार को दिल्ली से पटना का एयर किराया 10 हजार रुपये से 23 हजार रुपये के बीच पहुंच गया है. दरअसल डिमांड में बढ़ोतरी को देखते ही फ्लाइट की टिकटों की कीमतें भी आसमान में पहुंच गई हैं. आम दिनों में दिल्ली से पटना के लिए विमान किराया करीब 5 हजार रुपये होता है. लेकिन छठ पूजा में एयर किराये में तिगुनी बढ़ोतरी हो चुकी है.
दरअसल, एयरलाइंस कंपनियां भी मौके का फायदा उठा रही हैं, पौने दो घंटे के एयर सफर के लिए दिल्ली से पटना जाने वाले यात्रियों को अधिकतम 23,000 रुपये तक भुगतान करना पड़ रहा है.
वहीं दिल्ली से 5 नवंबर को दुबई (Delhi to Dubai Air Ticket Price) के लिए एयर किराया करीब 12 हजार रुपय है, जबकि दिल्ली से पेरिस (फ्रांस) के लिए एयर किराया 22500 रुपये है. ऐसे में दिल्ली से दुबई के मुकाबले बिहार के लिए एयर टिकट प्राइस दोगुनी हो चुकी है, जबकि 5 नवंबर को दिल्ली से पटना और दिल्ली से पेरिस के लिए किराया एक बराबर है.

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में आज, 01 दिसंबर 2025 को भारी उछाल देखने को मिला है. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 1 लाख 28 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत भी 1 लाख 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. आइए शुद्धता के आधार पर जानते हैं कितना महंगा हुआ है सोना और चांदी.












