
पीएम-सीएम की तारीफें, फैन्स का सपोर्ट, जबरदस्त प्रचार... 'केसरी 2' संभालेगी अक्षय के करियर की रफ्तार?
AajTak
अक्षय कुमार का करियर पिछले कुछ सालों से उस दौर से गुजर रहा है जहां वो एक अदद हिट फिल्म की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में 'केसरी 2' के पीछे वो पूरा सपोर्ट है जो अक्षय को राहत देने वाली खबर साबित हो सकता है. क्या है ये सपोर्ट? आइए बताते हैं.
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' आज थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. जलियांवाला बाग नरसंहार के खिलाफ भारत की ब्रिटिश सरकार के खिलाफ मुकदमा लड़ने वाले सी. शंकरन नायर की कहानी लेकर आ रही 'केसरी 2' में अक्षय लीड रोल निभा रहे हैं.
फिल्म के टीजर और ट्रेलर को जनता से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था और इसकी चर्चा होने लगी थी. फिलहाल 'केसरी 2' बहुत पॉजिटिव माहौल के बीच थिएटर्स पहुंची है. अक्षय कुमार का करियर पिछले कुछ सालों से उस दौर से गुजर रहा है जहां वो एक अदद हिट फिल्म की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में 'केसरी 2' के पीछे वो पूरा सपोर्ट है जो अक्षय को राहत देने वाली खबर साबित हो सकता है.
अक्षय के स्टारडम पर उठने लगे हैं सवाल लॉकडाउन के बाद अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' (2021) बॉलीवुड की पहली बड़ी हिट बनकर आई थी, जबकि तबतक देश में थिएटर्स पूरी तरह नहीं खुले थे. लेकिन इसके बाद से अक्षय की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट कहलाने लायक परफॉरमेंस नहीं दे सकी है.
एक हिट के लिए अक्षय का ये इंतजार साढ़े तीन साल और 10 फिल्म लंबा हो चुका है. इसी साल जनवरी में रिलीज हुई अक्षय की फिल्म 'स्काई फोर्स' थिएटर्स में हिट कहलाने चूक गई थी. 'केसरी 2' इस साल अक्षय की दूसरी रिलीज है और अब इसपर बड़ी जिम्मेदारी है कि ये अक्षय की फिल्मों की लिस्ट में एक हिट का सूखा दूर करे. अच्छी बात ये है कि 'केसरी 2' को हिट बनाने के लिए बहुत सारे फैक्टर काम कर रहे हैं.
राजनीतिक गलियारों से मिल रही तारीफ अक्षय की फिल्म जिन सी. शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, उनका जिक्र हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा में अपनी एक रैली के दौरान किया. सोमवार को अपनी इस रैली में प्रधानमंत्री ने जलियांवाला बाग नरसंहार पर बात करते हुए नायर के योगदान को भी याद किया और जनता को उनके बारे में जानने की सलाह दी.
मंगलवार को दिल्ली में 'केसरी 2' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जिसमें अक्षय कुमार और फिल्म की टीम के लोग मौजूद थे. इस स्क्रीनिंग में कई जानीमानी हस्तियों ने अक्षय की फिल्म देखी जिसमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा जैसे नाम शामिल थे. इस स्क्रीनिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, 'जिस तरह ये फिल्म दिखाती है कि उस दिन जलियांवाला बाग में कैसी खूनी बैसाखी हुई थी, उससे आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









