
'पिता सलीम खान के सामने लड़खड़ाती है सलमान की जुबान', बोले भाबीजी घर पर हैं के 'विभूती'
AajTak
'भाबीजी घर पर हैं' फेम आसिफ शेख का कहना है कि सलमान खान अपने पिता सलीम खान के सामने बोलने की हिम्मत नहीं करते हैं. उनके दिल में काफी इज्जत है, इसी वजह से एक्टर कभी-कभी बोलते वक्त अटक जाते हैं.
सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. लोग उनकी इंडस्ट्री में बहुत इज्जत करते हैं. एक्टर आसिफ शेख, जो 'भाबीजी घर पर हैं' सीरियल से फेमस हैं, वो भी सलमान की बहुत इज्जत करते हैं. वो सुपरस्टार और खान परिवार के काफी करीबी भी हैं. हाल ही में एक्टर ने सलमान और उनके पिता सलीम खान संग अपने खास बॉन्ड पर बात की है.
सलमान खान और उनके परिवार संग कैसे हैं आसिफ शेख के रिश्ते?
आसिफ शेख ने हिंदी रश संग बातचीत में बताया कि वो सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री के करीबी दोस्त हैं. उन्हीं के जरिए उनकी सलमान से भी मुलाकात हुई थी. आसिफ सलीम खान के साथ भी उनके फार्महाउस पर काफी समय बिता चुके हैं. एक्टर ने कहा, 'सलीम अंकल बहुत ही सुलझे हुए इंसान हैं. कभी-कभी मैं सलमान खान के फार्म पर जाता था और सलीम अंकल के साथ समय बिताता था. अतुल अग्निहोत्री और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं, हम खासकर सलीम अंकल के साथ बैठते थे.'
'उनके पास साझा करने के लिए बहुत सारी दिलचस्प बातें होती थीं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने बताया था कि कैसे अमिताभ बच्चन को उनकी पहली फिल्म में कास्ट किया गया था, वगैरह. वो सीख और बातचीत इस दौरान बहुत काम आई हैं.'
क्यों पिता सलीम खान के सामने लड़खड़ाती है सलमान की जुबान?
आसिफ ने आगे बताया है कि सलीम खान हमेशा सलमान के साथ बेबाक तरीके से बात करते हैं. वो उनकी फिल्म को लेकर जो होता है, वो सीधा एक्टर के मुंह पर बोलते हैं.













