
पिता की मौत से लगा सदमा, DDLJ के दौरान मौत के मुंह में थी बहन, जब शाहरुख का छलका दर्द
AajTak
शाहरुख खान अपनी बहन शहनाज लालारुख खान के बारे में बहुत ही कम बात करते हैं. सालों पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में बहन के सदमे में जाने को लेकर बात की थी. सुपरस्टार ने ये भी बताया था कि जब वो फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की शूटिंग कर रहे थे, तब उनकी बहन लगभग मरने की हालत में थीं.
बॉलीवुड के बादशाह कहलाने वाले शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी में कई चैलेंज का सामना किया है. शाहरुख ने महज 14 साल की उम्र में अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान को खो दिया था. इसके बाद उनकी बहन शहनाज लालारुख खान सदमे में चली गई थी, जिससे वो आज तक उबर नहीं पाई हैं. पिता के जाने के 10 साल बाद शाहरुख की मां का भी इंतकाल हो गया था, जिससे शहनाज की हालत और खराब हो गई. एक इंटरव्यू में एक्टर ने बहन के बारे में बात की थी, जो अब वायरल हो रहा है.
पिता की मौत के सदमे से नहीं निकल पाईं शहनाज
शाहरुख खान अपनी बहन शहनाज लालारुख खान के बारे में बहुत ही कम बात करते हैं. सालों पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में बहन के सदमे में जाने को लेकर बात की थी. सुपरस्टार ने ये भी बताया था कि जब वो फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की शूटिंग कर रहे थे, तब उनकी बहन लगभग मरने की हालत में थीं.
शाहरुख ने कहा था, 'मुझे याद है मेरे पिता के निधन के बाद मेरी बहन उनके पार्थिव शरीर के सामने खड़ी थीं. उन्होंने बस उन्हें देखा, वो रोई नहीं. उन्होंने कुछ नहीं कहा. फिर वो गिर गईं और उनका सिर जोर से जमीन में जाकर लगा था. उसके बाद अगले दो सालों तक वो रोई नहीं, उन्होंने कुछ नहीं बोला, वो बस शून्य में ताकती रहती थीं. इससे उनकी दुनिया बदल गई थी.'
'मेरी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के दौरान वो फिर से अस्पताल में भर्ती हुई थीं. डॉक्टर्स ने कहा था कि वो नहीं बचेंगी. मैं उन्हें स्विट्जरलैंड ले गया था. जब मैं 'तुझे देना तो ये जाना सनम' गाना शूट कर रहा था, तब अस्पताल में उनका इलाज हो रहा था. लेकिन हमारे पिता के दुनिया छोड़ जाने से वो कभी उबर नहीं पाईं. फिर वो दर्द और बढ़ गया क्योंकि 10 साल बाद हमारे मां भी गुजर गईं.'
बहादुरी का दिखावा करते हैं शाहरुख













