
पिछड़ रहा है 'रुपया', एशिया में सबसे बुरा हाल! जानें- क्या है वजह
AajTak
Rupees Dollar Rate: ब्लूमबर्ग के एक सर्वे (Bloomberg Survey) में रुपये के 76.50 प्रति डॉलर के स्तर तक गिरने का अंदेशा जताया गया है. कुछ एनालिस्ट (Analyst) तो भारतीय करेंसी के डॉलर के मुकाबले 78 तक गिरने की आशंका जता रहे हैं.
महामारी (Pandemic) के साये में गुजरा 2021 रुपये के लिए अच्छा साल साबित नहीं हुआ है. इस साल रुपया (INR) अब तक करीब चार फीसदी गिर चुका है. बीते दिनों यह 20 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गया था. इस बीच रुपये को हालिया समय में एशिया की सबसे खराब परफॉर्म करने वाली करेंसी (Asia's Worst Currency) कहा जाने लगा है.
More Related News













