पानी को तरस रहे थे गांव के लोग, मसीहा बनकर सोनू सूद ने लगवाया हैंडपंप
AajTak
हाल ही में सोनू से एक शख्स ने गुहार लगाई थी, कि उनके गांव में पानी बिलकुल भी नहीं आता है, जिससे गांव के लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. उनकी इस दिक्कत को देख सोनू सूद उनकी मदद करने के लिए तैयार दिखाई दिए.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने साबित कर दिया है कि वे अच्छे अभिनेता के साथ-साथ, एक अच्छे इंसान भी हैं. लॉकडाउन के दौरान, सोनू सूद ने काफी जरूरतमंदों की मदद की है. इसी वजह से वे मसीहा के नाम से जाने जाते हैं लॉकडाउन के बाद से ही लोग सोनू सूद से अपनी परेशानिया लगातार शेयर करने लगे जिसको देख सोनू सूद भी उनकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहे. पानी की कमी अब से खत्म। आपके गांव में कुछ हैंडपंप लगवा रहा हूं । कभी आया तो पानी ज़रूर पिला देना। 🇮🇳@SoodFoundation https://t.co/bFqVjjcSO9 pic.twitter.com/6aRLnObPZ7 हाल ही में सोनू से एक शख्स ने गुहार लगाई थी, कि उनके गांव में पानी बिलकुल भी नहीं आता है, जिससे गांव के लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. उनकी इस दिक्कत को देख सोनू सूद उनकी मदद करने के लिए तैयार दिखाई दिए.More Related News
रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'सिंघम 3' को यूए सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि फिल्म को कुछ बदलावों से भी गुजरना पड़ा. फिल्म को देख रही सेंसर बोर्ड की कमिटी ने पिक्चर में दो जगह 23 सेकेंड लंबे 'मैच कट' सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है. इसके अलावा कुछ सीन्स को डिलीट किया गया है.