
'पाकिस्तान हारे तो पलटकर आता है', PAK ने तोड़ा सीजफायर, वायरल हुआ ओम पुरी का डायलॉग
AajTak
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तानी सेना ने इसका उल्लंघन कर दिया. इस बीच इंटरनेट को बॉलीवुड के बेमिसाल एक्टर्स में से एक ओम पुरी की याद आ गई है. फिल्म 'लक्ष्य' से ओम पुरी और ऋतिक रोशन का एक सीन वायरल हो गया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तानी सेना ने इसका उल्लंघन कर दिया. 10 मई की शाम भारत और पाक की सेना के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ था और रात को श्रीनगर, वैष्णो देवी समेत अन्य जगहों पर पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन से अटैक करने शुरू कर दिए थे. इसका जवाब भारतीय सेना ने दिया और स्थिति पर काबू पाया. बताया गया था कि पाकिस्तानी सेना, सरकार की बात नहीं मान रही है.
इंटरनेट को आई ओम पुरी की याद
इस बीच इंटरनेट को बॉलीवुड के बेमिसाल एक्टर्स में से एक ओम पुरी की याद आ गई है. अपने लंबे करियर में ओम पुरी ने कई बढ़िया फिल्मों में काम किया था, जिसमें से एक फिल्म 'लक्ष्य' थी. ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म में ओम पुरी ने सूबेदार मेजर प्रीतम सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म के एक सीन में पिक्चर के हीरो करण शेरगिल (ऋतिक रोशन) से सूबेदार प्रीतम कहते हैं, 'मुझे उन लोगों का तजुर्बा है. पाकिस्तानी हारे तो पलटकर एक बार फिर आता है. अगर जीत जाओ तो फौरन लापरवाह नहीं हो जाना. मेरी बात याद रखना.'
फिल्म 'लक्ष्य' से ओम पुरी और ऋतिक रोशन का ये सीन धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. ओम पुरी X पर ट्रेंड कर रहे हैं. पाकिस्तान के सीजफायर का उल्लंघन करने पर ओम पुरी की कही बात एकदम फिट बैठती है. यूजर्स का कहना है कि फिल्म के साथ-साथ असल जिंदगी में भी ओम पुरी की बात पाकिस्तानी और पाकिस्तान के बारे में एकदम सही है.
जो सीन शेयर किया जा रहा है उसके अलावा भी ओम पुरी के फिल्म 'लक्ष्य' में कई महत्वपूर्ण सीन्स थे. ऐसे ही एक सीन में वो कहानी के हीरो, ऋतिक के इस सवाल का जवाब दे रहे हैं कि 'जंग क्यों होती है?' ओम पुरी का किरदार जवाब में कहता है, 'बनाने वाले ने तो एक धरती बनाई थी. पर इंसान के लालच ने इसपर लोहे और बारूद से लकीरें खींच दीं- वो तेरा, ये मेरा! मैं तो शुक्र करता हूं कि चांद आसमान में है... धरती पर होता तो ये उसके भी टुकड़े कर देते.'
फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पाकिस्तान की तरफ से युद्धविराम का घोर उल्लंघन होने के बाद मोदी सरकार की तरफ से भारतीय सेना को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









