
पाकिस्तान के गाने पसूरी पर आया Shehnaaz Gill का दिल, बनाया वीडियो, फैंस हुए क्रेजी
AajTak
वीडियो में शहनाज रेड कलर की कुर्ती में अलग-अलग एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं. कभी वो आसमान की ओर इशारा करती दिखती हैं, तो कभी गुलाबों की खुशबू लेती हुई नजर आती हैं. पसूरी सॉन्ग को पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी और शे गिल ने गया है. गाने ने हाल ही में 111 मिलियन व्यूज पूरे किये हैं.
अली सेठी (Ali Sethi) और शे गिल (Shae Gill) स्टारर सॉन्ग 'पसूरी' हर दिन नये रिकॉर्ड बनाता दिख रहा है. Coke Studio सीजन 14 के इस गाने ने हर किसी को मंत्रमुग्ध सा कर दिया है. वहीं अब शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी इस गाने पर इंस्टा रील बनाये नहीं रह पाईं. शहनाज ने पसूरी गाने पर एक वीडियो पोस्ट किया है. चंद सेकेंड के वीडियो में शहनाज अपने एक्सप्रेशन से बहुत कुछ कहती दिख रही हैं.
पसूरी सॉन्ग पर शहनाज का वीडियो शहनाज गिल वो स्टार बन चुकी हैं, जिनकी खबर के बिना खबरों का दिन पूरा नहीं होता है. शायद ही कोई दिन ऐसा होता होगा, जब उन्हें लेकर कोई खबर ना आती हो. अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) की ईद पार्टी में सलमान खान (Salman Khan) और शहनाज गिल के क्यूट बॉन्ड ने हर किसी का ध्यान खींचा. इसके बाद शहनाज को ब्रह्मकुमारीज संग लोकगीत पर डांस करते देखा. मतलब जब बात शहनाज की होती है, तो बातें ही खत्म नहीं होतीं.
Archana Puran Singh-Shekhar Suman show: कपिल शर्मा शो छोड़ रहीं अर्चना? शेखर सुमन संग नए शो का किया ऐलान
इन सारी खबरों के बीच शहनाज अपनी ग्लैमरस फोटोज से लोगों को इंप्रेस करती रहती हैं, वो अलग. ग्लैमरस फोटोज के बाद शहनाज ने पसूरी गाने पर एक फायरिंग वीडियो बना डाला. वीडियो में शहनाज रेड कलर की कुर्ती में अलग-अलग एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं. कभी वो आसमान की ओर इशारा करती दिखती हैं, तो कभी गुलाबों की खुशबू लेती हुई नजर आती हैं.
पसूरी सॉन्ग को पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी और शे गिल ने गया है. गाने ने हाल ही में 111 मिलियन व्यूज पूरे कर लिये हैं, जो कि दोनों ही सिंगर्स के लिये एक बड़ी अचीवमेंट है.
Shilpa Shetty के एक फैसले से टूटा फैंस का दिल, अब देखने को नहीं मिलेंगे योग वीडियो, संडे बिंज

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










