
पाकिस्तान की जनता के लिए शिमला मिर्च भी तीखी, दाम सुन रह जाएंगे हैरान
AajTak
पाकिस्तान में आर्थिक संकट दिन ब दिन गहराता जा रहा है. सब्जी से लेकर राशन तक इतनी महंगी हो चुकी है कि अब इनकी कालाबाजारी शुरू हो गई है. आटा 160 रुपया किलो तो सब्जियों में शिमला मिर्च रु 600 किलो बिक रहा है. इसके बावजूद खाने-पीने की जरूरी चीजें बाजार में नहीं मिल रही हैं. देखें वीडियो.

शेख राशिद को गुरुवार को मूरी मोटरवे से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि राशिद को आसिफ अली जरदारी पर आरोप लगाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, शेख राशिद का कहना है कि वे इमरान खान के साथ खड़े हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले इमरान खान के एक और मंत्री फवाद चौधरी को गिरफ्तार किया गया था.

पेशावर में सोमवार को पुलिस मुख्यालय में स्थित मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ था. ये इलाका काफी सुरक्षित माना जाता है. जिस वक्त मस्जिद में ये धमाका हुआ था, उस वक्त 300-400 पुलिसकर्मी मस्जिद में नमाज के लिए मौजूद थे. हमलावर भी मस्जिद में ही मौजूद था. तभी धमाका हुआ और मस्जिद की दीवारें और छत गिर गई. इसके नीचे तमाम लोग दब गए. अब तक 101 लोगों की मौत हो चुकी है.

लंदन से चार महीने के बाद पाकिस्तान लौटीं मरियम नवाज ने कहा कि मुल्क के पांच लोगों ने देश को चौपट कर दिया है. उन्होंने इन पांच लोगों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चेयरमैन इमरान खान, पाकिस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस साकिब निसार और आसिफ सईद खोसा का नाम उजागर किया है. लेकिन दो अन्य लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया.

अध्ययन में उपयोग किए गए 5,700 नमूने 2020-22 से न्यूयॉर्क में दो वर्षों में एकत्र किए गए थे. अमेरिका में अनुमानित 3 करोड़ सफेद पूंछ वाले हिरण हैं. रिसर्च में कहा गया है कि 2022 के एक अध्ययन में पाया गया कि 2021 में पांच राज्यों में सफेद पूंछ वाले हिरणों की आबादी में कुल 40 प्रतिशत तक SARS-CoV-2 से संक्रमित थे.

यूक्रेन द्वारा 1991 में सोवियत संघ से स्वतंत्रता की घोषणा के बाद से यूक्रेन में महिलाओं ने आर्म्ड फोर्सेस में अपनी सेवा दी है. लेकिन 2014 में युद्ध की शुरुआत तक वह मुख्य रूप से सहायक भूमिकाओं में थीं. इसके बाद उन्होंने 2016 में कॉमबेट रोल्स (लड़ाकू भूमिकाओं) में काम करना शुरू किया और 2022 में सभी सैन्य भूमिकाओं को उनके लिए खोल दिया गया.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर रही हैं, लिहाजा लोगों की उम्मीदें भी ज्यादा हैं. खासकर मिडिल क्लास टैक्स में राहत चाहता है. वैसे हमारे सामने तो कई कॉमन टैक्स हैं, लेकिन ब्रिटेन में बेहद अजीबोगरीब टैक्स भी हुए. जैसे जो रईस युद्ध में हिस्सा नहीं लेना चाहते थे, वे एक खास टैक्स भरते. ये बुजदिली का टैक्स था.

दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी में गौतम अडानी को पीछे छोड़ दिया है. गौतम अडानी के शेयरों में आई गिरावट के चलते उनकी नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) कम होकर 93.9 अरब डॉलर हो गई है. वहीं मुकेश अंबानी ने अब 83.4 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में अडानी इस वक्त 10 नंबर पर पहुंच गए हैं तो वहीं अंबानी 9वें नंबर पर हैं.

पाकिस्तान के पेशावर में हमले को अंजाम देने के बाद अब पाकिस्तान का तहरीक-ए-तालिबान (TTP) संगठन ने पंजाब प्रांत के मियांवाली में पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया है. TTP के कई हथियारबंद हमलावरों ने पंजाब के मियांवाली जिले में स्थित पुलिस स्टेशन पर मंगलवार रात हमला कर दिया. हमलावरों के पास भारी तादाद में हथियार थे.