
पाकिस्तानी गाने से मनोज मुंतशिर ने चुराया 'तेरी मिट्टी' गाना? खुद सिंंगर Geetaben Rabari ने बताया सच
AajTak
उन्होंने कहा, "सबसे पहले मैं कहना चाहूंगी कि मैं गुजरात से ताल्लुक रखती हूं, जो भारत में स्थित है. दूसरी बात यह कि फिल्म 'केसरी' का गाना जो मैंने YouTube पर अपलोड किया था, वो मेरा नहीं है. वो खूबसूरती से लिखे गाने 'तेरी मिट्टी' का एक कवर सॉन्ग है."
बॉलीवुड के जाने माने गीतकार मनोज मुंतशिर बीते कई दिनों से विवादों में फंसे हुए हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया कि अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' में उनका गाना 'तेरी मिट्टी' 2005 के पाकिस्तानी गाने से कॉपी किया गया है. इसके अलावा मनोज मुंतशिर पर उनकी एक कविता को भी चोरी करने के आरोप लगे हैं. इसके चलते उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी ट्रोल भी किया गया. इस पूरे विवाद में तेरी मिट्टी सॉन्ग गाने वाली फॉक सिंगर गीताबेन रबारी भी कंट्रोवर्सी में फंसती हुई दिखाई दी थीं.
More Related News













