
पहले दिन Kapil Sharma के शो में दिखे चंदू, झूठा था ब्रेक लेने का दावा?
AajTak
लंबे समय से लोग कपिल शर्मा शो के नये सीजन के इंतजार में बैठे थे. कपिल अपने बड़े से परिवार के साथ टीवी पर दस्तक दे चुके हैं. शो ऑन एयर होने की खुशी थी, लेकिन ये भी दुख था कि इस बार चंदू शो में नहीं दिखेंगे. पर सरप्राइज ये रहा कि चंदू शो पर आये, वो भी अपनी वाइफ के साथ.
The Kapil Sharma Show: 10 सितंबर को टीवी पर कपिल शर्मा शो का आगाज हो चुका है. सबके फेवरेट अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कपिल के शो की ओपनिंग की. इसके बाद शो के सभी कलाकारों का परिचय कराया जाता है. काफी समय से बातें हो रही थीं कि इस बार कपिल शर्मा शो पर उनके खास दोस्त चंदन प्रभाकर यानी चंदू चायवाला नजर नहीं आयेंगे. इन खबरों के बीच चंदू ने ये स्टेटमेंट दिया कि वो काम से ब्रेक ले रहे हैं. इसलिये वो कपिल के शो के नये सीजन का हिस्सा नहीं हैं.
शो में हुई चंदू की एंट्री लंबे समय से लोग कपिल शर्मा शो के नये सीजन के इंतजार में बैठे थे. कपिल शर्मा अपने बड़े से परिवार के साथ टीवी पर दस्तक दे चुके हैं. अब जिस शो का इतनी बेसब्री से इंतजार किया हो, उसे देखने की खुशी ही अलग होती है. हांलाकि, इस बात का भी दुख था कि इस बार TKSS पर चंदन प्रभाकर नहीं दिखेंगे. पर ये क्या. शो में चंदू ने एंट्री ली, लेकिन उनका रूप बदला हुआ था.
कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट सीजन में चंदन प्रभाकर चंदू चायवाला नहीं, बल्कि इडली वाला बनकर आये. दिलचस्प बात ये है कि शो पर वो अकेले नहीं आए, बल्कि उनकी वाइफ पुष्पा भी नजर आईं. चंदन प्रभाकर स्क्रीन पर बहुत ज्यादा देर के लिये, तो नजर नहीं आये. पर हां वो जितनी भी देर के लिये एपिसोड में रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी.
क्या झूठा था दावा? कपिल शर्मा शो ऑन एयर होने से पहले चंदन प्रभाकर ने कहा था कि वो चंदू चायवाला का रोल निभा-निभा कर बोर हो गये हैं. इसके अलावा उन्हें ब्रेक की भी जरुरत थी. बस इसलिये उन्होंने कुछ वक्त के लिये इस शो से दूर रहने का फैसला किया. सवाल ये है कि आखिर जिस शो से चंदन प्रभाकर को पैसा और शोहरत मिली, उन्होंने उसे छोड़ दिया. हांलाकि, किसी भी एक्टर के लिये ये कोई बड़ा कदम नहीं है. अक्सर स्टार्स एक ही कैरेक्टर को करते-करते ऊब जाते हैं. बस इसलिये शो छोड़ देते हैं.
मुद्दा ये है कि चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा शो के पहले एपिसोड में भी दिखे थे. प्रोमो रिलीज होने के बाद उन्होंने शो छोड़ने का दावा किया. अब पहले एपिसोड में नजर आये. इससे तो यही लगता है कि प्रोमो और कुछ एपिसोड शूट करने के बाद चंदन प्रभाकर ने कपिल शर्मा शो को अलविदा कहने का प्लान बनाया होगा. शो शुरू हो चुका है.आगे देखते हैं कि चंदन प्रभाकर किसी एपिसोड में दिखते हैं या नहीं?

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










