
पहली बार ब्लाइंड शख्स के रोल में दिखेंगे सैफ, थ्रिलर स्टोरी का डायरेक्टर है कौन?
AajTak
फेमस डायरेक्टर प्रियदर्शन अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'भूत बंगला' के बाद, सैफ अली खान के साथ कोलैब करने वाले हैें. जिसमें एक्टर एक अंधे इंसान का किरदार प्ले करेंगे. ये पहला मौका होगा जब सैफ और प्रियदर्शन साथ में काम करने वाले हैं.
डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्में हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा में भी कमाल करती आई हैं. वो एक ऐसे डायरेक्टर हैं जो अपनी फिल्मों का अगर हिंदी में भी रीमेक बनाएंगे, तो वो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होगी. उनकी कुछ हिंदी फिल्में जैसे 'हेरा फेरी', 'छुप छुप के', 'हंगामा' इतनी पॉपुलर हैं कि लोग उसे दोबारा देखते रहते हैं. प्रियदर्शन कॉमेडी के साथ-साथ शानदार थ्रिलर फिल्में भी बनाते हैं.
सैफ अली खान के साथ थ्रिलर फिल्म बनाएंगे प्रियदर्शन
फिल्ममेकर प्रियदर्शन ने काफी समय के बाद अक्षय कुमार के साथ काम किया है. वो उनके साथ 'भूत बंगला' फिल्म बना रहे हैं. करीब 16 सालों के बाद दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. फिल्म का शूट भी लगभग खत्म होने वाला है. अब खबर है कि प्रियदर्शन ने अपनी अगली फिल्म की भी तैयारी कर ली है. जिसमें वो पहली बार सुपरस्टार सैफ अली खान के साथ काम करने वाले हैं. ये एक थ्रिलर फिल्म होने वाली है.
'बॉलीवुड हंगामा' के साथ बातचीत में सैफ ने प्रियदर्शन के साथ अपने कोलैब पर कहा है, 'हां मैं अपनी अगली फिल्म प्रियदर्शन के साथ करने वाला हूं. मैं एक अंधे इंसान का रोल प्ले करूंगा. मुझे इसके लिए काफी उत्सुकता हो रही है.' वहीं फिल्ममेकर ने भी एक्टर के साथ काम करने पर कहा, 'मुझे सैफ की स्क्रीन प्रेजेंस हमेशा से ही पसंद आई है. मैं इंतजार कर रहा था कि कब मुझे ऐसा मिलेगी जो उनपर फिट बैठ सके.'
क्या सैफ प्रियदर्शन की इस फिल्म के रीमेक का बन रहे हिस्सा?
सैफ अली खान और प्रियदर्शन के साथ आने से कई फैंस काफी खुश हैं. लेकिन वहीं कुछ लोग ये कयास लगा रहे हैं कि सैफ फिल्ममेकर की एक और रीमेक फिल्म में नजर आने वाले हैं. प्रियदर्शन आमतौर पर अपनी ही फिल्मों का रीमेक बनाते रहते हैं. ऐसे में फैंस को लग रहा है कि वो अपनी मलयालम फिल्म 'ओप्पम' का रीमेक सैफ के साथ बना रहे हैं. 'ओप्पम' की कहानी भी एक अंधे इंसान की ही थी और ये एक थ्रिलर फिल्म थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










