
पहली बार ब्लाइंड शख्स के रोल में दिखेंगे सैफ, थ्रिलर स्टोरी का डायरेक्टर है कौन?
AajTak
फेमस डायरेक्टर प्रियदर्शन अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'भूत बंगला' के बाद, सैफ अली खान के साथ कोलैब करने वाले हैें. जिसमें एक्टर एक अंधे इंसान का किरदार प्ले करेंगे. ये पहला मौका होगा जब सैफ और प्रियदर्शन साथ में काम करने वाले हैं.
डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्में हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा में भी कमाल करती आई हैं. वो एक ऐसे डायरेक्टर हैं जो अपनी फिल्मों का अगर हिंदी में भी रीमेक बनाएंगे, तो वो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होगी. उनकी कुछ हिंदी फिल्में जैसे 'हेरा फेरी', 'छुप छुप के', 'हंगामा' इतनी पॉपुलर हैं कि लोग उसे दोबारा देखते रहते हैं. प्रियदर्शन कॉमेडी के साथ-साथ शानदार थ्रिलर फिल्में भी बनाते हैं.
सैफ अली खान के साथ थ्रिलर फिल्म बनाएंगे प्रियदर्शन
फिल्ममेकर प्रियदर्शन ने काफी समय के बाद अक्षय कुमार के साथ काम किया है. वो उनके साथ 'भूत बंगला' फिल्म बना रहे हैं. करीब 16 सालों के बाद दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. फिल्म का शूट भी लगभग खत्म होने वाला है. अब खबर है कि प्रियदर्शन ने अपनी अगली फिल्म की भी तैयारी कर ली है. जिसमें वो पहली बार सुपरस्टार सैफ अली खान के साथ काम करने वाले हैं. ये एक थ्रिलर फिल्म होने वाली है.
'बॉलीवुड हंगामा' के साथ बातचीत में सैफ ने प्रियदर्शन के साथ अपने कोलैब पर कहा है, 'हां मैं अपनी अगली फिल्म प्रियदर्शन के साथ करने वाला हूं. मैं एक अंधे इंसान का रोल प्ले करूंगा. मुझे इसके लिए काफी उत्सुकता हो रही है.' वहीं फिल्ममेकर ने भी एक्टर के साथ काम करने पर कहा, 'मुझे सैफ की स्क्रीन प्रेजेंस हमेशा से ही पसंद आई है. मैं इंतजार कर रहा था कि कब मुझे ऐसा मिलेगी जो उनपर फिट बैठ सके.'
क्या सैफ प्रियदर्शन की इस फिल्म के रीमेक का बन रहे हिस्सा?
सैफ अली खान और प्रियदर्शन के साथ आने से कई फैंस काफी खुश हैं. लेकिन वहीं कुछ लोग ये कयास लगा रहे हैं कि सैफ फिल्ममेकर की एक और रीमेक फिल्म में नजर आने वाले हैं. प्रियदर्शन आमतौर पर अपनी ही फिल्मों का रीमेक बनाते रहते हैं. ऐसे में फैंस को लग रहा है कि वो अपनी मलयालम फिल्म 'ओप्पम' का रीमेक सैफ के साथ बना रहे हैं. 'ओप्पम' की कहानी भी एक अंधे इंसान की ही थी और ये एक थ्रिलर फिल्म थी.













