
पहली बार कम हुए Facebook के यूजर्स, एक दिन में हो गया 200 बिलियन डॉलर का नुकसान
AajTak
फेसबुक को गूगल की Youtube, Tiktok, Apple आदि से नुकसान हो रहा है. 18 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब फेसबुक के डेली एक्टिव ग्लोबल यूजर्स कम हुए हैं. बाजार में बढ़ रहे कंपटीशन से फेसबुक का दबदबा समाप्त हो रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) को पहली बार ग्लोबल लेवल पर यूजर्स (Daily Active Global Usres) की संख्या में गिरावट का सामना करना पड़ा है. फेसबुक को अब बाजार में TikTok जैसे प्लेटफॉर्म से कड़ी टक्कर मिल रही है. ये जानकारी सामने आते ही फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta Platforms को शेयर मार्केट में भारी नुकसान उठाना पड़ा. कंपनी के शेयरों के भाव 20 फीसदी से ज्यादा गिर गए, जिससे 1 दिन में एमकैप (Facebook MCap) करीब 200 बिलियन डॉलर कम हो गया.
More Related News













