
पवन सिंह ने कराया मेरा गर्भपात, मुझे अबॉर्शन पिल्स खिलाईं, ज्योति सिंह का दावा
AajTak
पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह के हर आरोप को गलत और बेबुनियाद बताया था. मामला ज्यादा बिगड़ता देख पवन सिंह ने मीडिया के सामने आकर बात की थी और अपना पक्ष रखा था. अब ज्योति सिंह ने भी मीडिया के सामने अपने झगड़े पर बात की है. उन्होंने अपना पक्ष रखा.
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच जंग छिड़ी हुई है. दोनों की पारिवारिक कलह अब दुनिया के सामने आ चुकी है. ज्योति सिंह लगातार पवन सिंह पर आरोप लगा रही हैं. उन्होंने सुसाइड की धमकी तक दे डाली है. इसके अलावा ज्योति ने पवन से उनके लखनऊ स्थित घर पर मुलाकात करने की भी कोशिश की. ज्योति ने इसके बारे में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने रो-रोकर दावा किया कि उन्हें पवन सिंह ने घर में घुसने से रोका. उनके लिए पुलिस तक बुला ली थी. मगर पवन सिंह ने पत्नी के हर आरोप को गलत और बेबुनियाद बताया. मामला ज्यादा बिगड़ता देख पवन सिंह ने मीडिया के सामने आकर बात की थी और अपना पक्ष रखा था. अब ज्योति सिंह ने भी मीडिया के सामने अपने झगड़े पर बात की है.
मीडिया से बातचीत में ज्योति सिंह का बड़ा बयान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्योति सिंह ने पवन सिंह के घर में जाने, बच्चा न पाने के आरोप और भाजपा के टिकट को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि पवन उन्हें गर्भपात की दवाई खिलाते थे. उन्होंने कहा, 'जो इंसान बच्चे के लिए तरसता है, वो दवा नहीं खिलाता है अपनी बीवी को. जिस समय पवन जी के द्वारा जब दवा खिलाई जाति थी. तब मुझे इतना टॉर्चर किया जाता था. गर्भपात की दवा वो मुझे खिलाते थे. मैंने परेशान होकर स्लीपिंग पिल्स खा ली थी. तब मुझे देर रात अस्पताल ले जाया गया था.'
क्या बोले थे पवन सिंह?
पत्नी संग चल रहे विवाद पर पवन सिंह ने कहा, 'ज्योति सिंह इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं कि मैं आपसे मिलने लखनऊ आ रही हूं. मैं उनके विचार को अच्छे से जानता हूं. मैंने प्रशासन में सूचना दी कि ऐसी-ऐसी बात है. हम लोग खाना खा रहे थे कि मेरे बड़े भाई धंनजय ने मुझे बोला कि ज्योति सिंह के भाई से बात कर लूं. मैंने बोला कि भाई थोड़ा मन ठीक नहीं लग रहा है. उनसे बोलो कि एक-दो दिन बाद आएं. नींद में ही था कि मेरा भाई आता है और बोलता है कि ज्योति सिंह आई हैं. तलाक का केस हमारी तरफ से आरा से चल रहा है. मेंटेनेंस का केस ज्योति सिंह की तरफ से बलिया से चल रहा है. ज्योति सिंह मैं आपसे इतना कहना चाहता हूं कि अगर मैं आपसे मिलना नहीं चाहता, तो क्या आप मुझसे मिल पातीं. फिर भी हम रेडी हुए. मेरा छोटा भाई ऋतिक और धंनजय आए. हम लोग फ्लैट पर मिले. ज्योति अपने भाई और बड़ी बहन जूही के साथ थीं.
पवन सिंह ने आगे कहा, 'मेरा ज्योति सिंह के साथ व्यवहार कैसा रहा है. ये मैं, वो और मेरा भगवान जानता है. ज्योति ने कहा कि जब तक तलाक का मैटर खत्म नहीं हो जाता यहां से नहीं हिलूंगी. मैंने कहा कि एक ही छत के नीचे रहकर केस लड़ा जाता है क्या. मुझे लगा कि यहां कुछ गड़बड़ होने वाली है. मैंने स्टाफ से कहा कि मैडम से पूछो क्या खाएंगी. वही बना दो. मैं उठा मैंने कहा कि मैं मीटिंग में जा रहा हूं. धंनजय से कहा कि आप इनसे बात करिए कि ये क्या चाहती हैं.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










